Move to Jagran APP

बिहार में SDM के तीन ठिकानों पर विजिलेंस की छापेमारी, आय से अधिक संपत्ति मामले में हुई कार्रवाई

Vigilance raids in Patna विजिलेंस इकाई टीम ने आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज करते हुए भभुआ एसडीएम के ठिकानों पर छापेमार कार्रवाई की है। भभुआ एसडीएम के पटना मोहनिया और बेतिया में ठिकानों पर कार्रवाई चल रही है।

By Jagran NewsEdited By: Roma RaginiUpdated: Thu, 01 Jun 2023 11:47 AM (IST)
Hero Image
भभुआ एसडीएम के तीन ठिकानों पर विजलेंस ने मारा छापा
कैमूर, जागरण संवाददाता। स्पेशल विजिलेंस इकाई ने भभुआ के एसडीएम सत्येंद्र प्रसाद के तीन ठिकानों पर गुरुवार को छापेमारी की। विजिलेंस इकाई टीम ने आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज करते हुए यह कार्रवाई की है।

भभुआ एसडीएम के पटना, मोहनिया और बेतिया में ठिकानों पर कार्रवाई चल रही है। सत्येंद्र प्रसाद पर आरोप है कि उन्होंने अपने पद का दुरुपयोग करते हुए आय से अधिक लगभग 84 लाख रुपए की संपत्ति अर्जित की है।

स्पेशल जज विजिलेंस पटना द्वारा एसडीएम के खिलाफ सर्च वारंट निर्गत किया गया है। एक साथ पटना,कैमूर और बेतिया के इनके ठिकानों पर छापेमारी चल रही है।

जानकारी के अनुसार, विजलेंस को लगातार भभुआ एसडीएम के खिलाफ सरकारी पद का दुरुपयोग करने की शिकायत मिल रही थी। जिसके बाद मामले की जांच करवाई गई, जिसमें सत्येंद्र प्रसाद के खिलाफ आरोप सही पाए गए।

स्पेशल विजलेंस यूनिट ने पटना में 31 मई को एसडीएम सत्येंद्र प्रसाद के खिलाफ भ्रष्टाचार का केस दर्ज किया था। एसडीएम पर सरकारी नौकरी में अलग-अलग पदों का दुरुपयोग कर अवैध रूप से भारी संपत्ति अर्जित करने का आरोप है।

एसडीएम के आवास से पिस्टल बरामद

एसडीएम सत्येंद्र प्रसाद के आवास से विशेष निगरानी इकाई ने एक पिस्टल भी बरामद की है। बताया जा रहा है कि यह लाइसेंसी पिस्टल है। सत्येंद्र प्रसाद ने इसे सुरक्षा के लिए रखा था।

बताया जाता है कि गुरुवार की सुबह तीन वाहनों पर सवार होकर विजिलेंस की टीम अचानक बेतिया के मोहनिया के एसडीएम के पैतृक गांव पहुंची। पुलिस जवान सहित टीम में 15 से 20 सदस्यों ने छापेमारी की। एसडीएम के घर के दरवाजे पर पुलिस जवानों को तैनात किया गया।

घर के अंदर किसी बाहरी व्यक्ति को जाने की इजाजत नहीं मिली। छापेमारी के दौरान परिजन भी घर ही में ही है। हालांकि, इस मामले में वे अभी कोई कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है। इसे लेकर गांव में लोग तरह-तरह की चर्चा कर रहे हैं।

गांव में एसडीएम का दो मंजिला मकान

ग्रामीणों ने बताया कि एसडीएम तीन भाइयों में सबसे छोटे हैं। उनके पिताजी सेवानिवृत्त शिक्षक हैं। बड़े भाई खेती बारी करते हैं। जबकि मझले भाई शिक्षक हैं। एसडीएम कभी कभार ही अपने घर पर आते हैं। गांव में उनका दो मंजिला मकान है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।