Move to Jagran APP

Lok Sabha Elections : इस जिले में युवा Voter करेंगे उलटफेर! लोकसभा चुनाव में पहली बार करेंगे मतदान

Lok Sabha Elections बिहार में लोकसभा चुनाव को लेकर तैयारी शुरू हो गई है। भारतीय जनता पार्टी से जदयू और राजद तक ने अपना गणित भिड़ाना शुरू कर दिया है। ऐसे में सभी पार्टियों की नजर युवा मतदाताओं को लुभाने पर है। इसके साथ ही बुजुर्ग मतदाताओं को आकर्षित करने को लेकर भी पार्टियां अपनी रणनीति बना रही हैं।

By Prince Shubham Edited By: Yogesh Sahu Updated: Wed, 06 Mar 2024 02:31 PM (IST)
Hero Image
Lok Sabha Elections : इस जिले में युवा Voter करेंगे उलटफेर! लोकसभा चुनाव में पहली बार करेंगे मतदान
जागरण संवाददाता, भभुआ। बिहार के कैमूर जिले में लोकसभा चुनाव की तैयारी चल रही है। जिला प्रशासन द्वारा कोषांगों का गठन कर सभी कार्य को समय पर पूरा करने के लिए तत्परता से कार्य किया जा रहा है।

मतदाता सूची का कार्य पूरा कर लिया गया है। जिला निर्वाचन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, इस बार के लोकसभा चुनाव में पहली बार 18157 नए मतदाता मतदान करेंगे।

इनका नाम इस बार बनी मतदाता सूची में ही जोड़ा गया है। जबकि जिले में 80 वर्ष से अधिक उम्र के 22662 मतदाता हैं।

इसके अलावा 20 से 29 वर्ष के 290585, 30 से 39 वर्ष के 262162, 40 से 49 वर्ष के 240617, 50 से 59 वर्ष के 179026, 60-69 वर्ष के 110234 व 70 से 79 वर्ष के 60162 मतदाता हैं।

दो संसदीय क्षेत्र से जुड़ा है कैमूर

बता दें कि कैमूर जिला दो संसदीय क्षेत्र से जुड़ा है, जिसमें सासाराम व बक्सर संसदीय क्षेत्र शामिल हैं। सासाराम संसदीय क्षेत्र में कैमूर जिले की तीन विधानसभा क्षेत्र भभुआ, मोहनियां व चैनपुर आती हैं।

जबकि बक्सर संसदीय क्षेत्र में जिले की एक मात्र विधानसभा क्षेत्र रामगढ़ आती है, जिसमें तीन प्रखंड रामगढ़, दुर्गावती व नुआंव आते हैं।

इसमें भभुआ विधानसभा क्षेत्र में कुल 281985, माेहनियां विधानसभा क्षेत्र में 282438, चैनपुर विधानसभा क्षेत्र में 334173 मतदाता व रामगढ़ विधान सभा क्षेत्र में 287645 मतदाता हैं।

यानी जिले में कुल 1186241 मतदाता हैं। जिले की चारों विधानसभा क्षेत्र में मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिए मतदाता जागरूकता अभियान चल रहा है।

स्वीप कोषांग के तहत यह कार्य किया जा रहा है, जिसमें जिले के वरीय पदाधिकारी भी भाग लेकर मतदाताओं को जागरूक करने में लगे हैं।

यह भी पढ़ें

Bihar Politics: निकल गई गोपाल मंडल की हवा..., वर्तमान सांसद ने दे दिया करारा जवाब, कहा- भागलपुर सीट से...

Bihar Politics : 5 विधायकों के बाद RJD ने भी मारी 'पलटी', टिकट बंटवारे पर बना डाली नई स्ट्रेटजी

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।