Katihar School Closed: तेज धूप व उमस भरी गर्मी से सरकारी विद्यालयों में छुट्टी की घोषणा, बच्चों को हीटवेव और लू से खतरा
लगातार तेज धूप व उमस भरी गर्मी से लोगों और छोटे बच्चों का हाल बेहाल हो रहा है। आंगनबाड़ी केंद्र के छोटे छोटे बच्चे व स्कूली बच्चों का गर्मी से बुरा हाल है। सुबह के समय आंगनबाड़ी केंद्र संचालित होने के बाद भी तेज धूप में बच्चे कुम्हला रहे हैं। शिक्षा विभाग ने भीषण गर्मी के चलते सभी स्कूलों में गर्मी की छुट्टी की घोषणा कर दी है।
तौफीक आलम, फलका (कटिहार)। लगातार तेज धूप व उमस भरी गर्मी से आम जनजीवन पूरी तरह बेहाल है। आंगनबाड़ी केंद्र के छोटे छोटे बच्चे व स्कूली बच्चों का भी हाल बेहाल है।
सुबह के समय आंगनबाड़ी केंद्र संचालित होने के बाद भी तेज धूप में बच्चे कुम्हला रहे हैं। सोमवार को पारा 42 डिग्री को पार कर गया।
शिक्षा विभाग ने की छुट्टियों की घोषणा
भीषण गर्मी के कारण शिक्षा विभाग ने सभी स्कूलों में गर्मी की छुट्टी घोषित कर दी है। आंगनबाड़ी केंद्र खुला होने के कारण छोटे छोटे बच्चों को भीषण गर्मी में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। आंगनबाड़ी केंद्र में छुट्टी के बाद घर तक पहुंचने में बच्चों को पसीने से तर बतर होना पड़ रहा है।हिट वेब चलने के कारण बच्चों को लू लगने का खतरा भी रहता है। फलका प्रखंड में 182 आंगनबाड़ी केंद्र में 7200 बच्चे पढ़ने जाते हैं। तेज धूप व गर्म पछुवा हवा ने लोगों घर में दुबकने पर मजबूर कर दिया है। अनियमित विद्युत आपूर्ति ने लोगों की परेशानी और बढ़ा दी है।
अगले चार दिनों तक चलेगी हीट वेव
भीषण गर्मी के कारण जलस्तर नीचे जाने से कई स्थानों पर चापाकल भी हांफने लगा है। मौसम विभाग के अनुसार अगले चार दिनों तक हीट वेव से निजात मिलने की संभावना नहीं है। केला व मखाना की खेती पर भी चिलचिलाती धूप व उमस भरी गर्मी का असर हो रहा है।सीडीपीओ पामेला टुड्डू ने कहा कि आंगनबाड़ी केंद्र बंद करने का अभी कोई विभागीय आदेश नहीं है। सभी आंगनबाड़ी केंद्र की सेविका को बच्चों को धूप से बचाव को लेकर विशेष रूप से ख्याल रखने का निर्देश दिया गया है। आंगनबाड़ी केंद्र का संचालन सुबह सात बजे से 11.30 बजे तक किया जा रहा है।ये भी पढे़ं-Bihar Weather : अब रात में भी चलेंगी गर्म हवाएं, इन जिलों में 2 मई तक रहेगा बुरा हाल; भीषण 'लू' को लेकर अलर्ट जारी
बिहार में किसानों के खिलाफ धड़ाधड़ हो रहे FIR, रजिस्ट्रेशन रद्द कर योजनाओं से किया जा रहा वंचित; यह है बड़ी वजह
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।