बिहार में 15 सीटों पर चुनाव लड़ेगी यह पार्टी, पप्पू यादव और मुकेश सहनी को भी दे दिया ऑफर; कटिहार सीट से कैंडिडेट फाइनल
Bihar Politics असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ने भी बिहार में चुनाव लड़ने का मन बना लिया है। कटिहार में 42 प्रतिशत मुस्लिम वोट बैंक पर ओवैसी की पार्टी की नजर है। कटिहार सीट से एआइएमआइएम ने बलरामपुर के रहने वाले आदिल हसन को प्रत्याशी तक घोषित कर दिया है। ओवैसी की पार्टी राजद और कांग्रेस के वोटों पर सेंध लगा सकती हैं।
नीरज कुमार, जागरण संवाददाता (कटिहार)। Bihar Political News In Hindi सीमांचल की कटिहार सहित सभी चार सीटों तथा बिहार की 15 सीटों पर असदुद्दीन औवैसी (Asaduddin Owaisi) की पार्टी एआइएमआइएम (AIMIM) चुनाव लड़ेगी। कटिहार (Katihar Lok Sabha Seat) में 42 प्रतिशत मुस्लिम वोट बैंक पर ओवैसी की पार्टी की नजर है।
कटिहार सीट से एआइएमआइएम ने बलरामपुर के रहने वाले आदिल हसन को प्रत्याशी तक घोषित कर दिया है। पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सह युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष आदिल ने कहा कि कटिहार शहरी क्षेत्र में सांगठनिक ढांचा उतना मजबूत नहीं है। बलरामपुर विधानसभा क्षेत्र में पार्टी की अपनी साख है।
बताते चलें कि बलरामपुर में मुस्लिम वोटरों की संख्या संसदीय क्षेत्र में सबसे अधिक है। राष्ट्रीय ने कहा कि कटिहार सहित मधुबनी, पाटलिपुत्र, भागलपुर, काराकाट, बक्सर, शिवहर, दरभंगा, जहानबाद, गोपालगंज, मुजफ्फरपुर व औरंगाबाद सीट पर प्रत्याशी देगी।
सीमांचल की चारों सीटों पर एमआइएमआइएम के चुनाव लड़ने से मुस्लिम वोट बैंक में सेंधमारी की कोशिश भी होगी। बताते चलें कि सीमांचल में किशनगंज के बाद कटिहार सीट पर मुस्लिम वोटरों की संख्या सबसे अधिक है। किशनगंज में 65 प्रतिशत से अधिक तो कटिहार में करीब 43 प्रतिशत मुस्लिम वोटर है।
पप्पू यादव कांग्रेस छोड़े तो साथ लड़ने को तैयार
पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कहा कि पप्पू यादव (Pappu Yadav) यदि कांग्रेस (Congress) का साथ छोड़ते हैं तो पार्टी उनके साथ मिलकर चुनाव लड़ने को तैयार है। मुकेश सहनी (Mukesh Sahani) की वीआइपी पार्टी व बसपा से भी गठबंधन को लेकर बातचीत का दौर चलने की बात राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कही। उन्होंने कहा कि अगले एक दो दिनों में बात नहीं बनने पर पार्टी अकेले दम पर चुनाव लड़ेगी।किशनगंज छोड़ कहीं नहीं है सांगठनिक ढ़ांचा
एआइएमआइएम का किशनगंज छोड़ कहीं भी सांगठनिक ढ़ांचा नहीं है। कटिहार की बात करें तो पार्टी द्वारा जिला स्तर पर कार्यकारी अध्यक्ष व नगर अध्यक्ष सहित कार्यकारिणी समिति होने की बात कही जाती है, लेकिन कहीं भी पार्टी का कार्यालय या किसी तरह का कार्यक्रम जिला स्तर पर नहीं हुआ है।उम्मीदवार खड़ा करना महज मुस्लिम वोटरों को रिझाने व उसमें सेंधमारी की कवायद ही साबित होगी। यही स्थिति पूर्णिया व अररिया जिले की भी है।
यह भी पढ़ें-बिहार में कांग्रेस के दिग्गज नेता ने दिया इस्तीफा, पप्पू यादव के चलते छोड़ा साथ; RJD को लेकर पार्टी को चेतायाTejashwi Yadav: 'मेरी मां, बहनों और जीजाओं पर...', महारैली के मंच पर भावुक हो गए तेजस्वी; लोगों से कर दी ये अपील
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।