Katihar News : पारिवारिक विवाद के बाद 9 साल के बच्चे की हत्या, एक सप्ताह बाद मिला शव; चाचा ही निकला कातिल
Bihar News कटिहार में एक सप्ताह से लापता 9 साल के बच्चे का शव खेत से बरामद किया गया है। बताया जा रहा है कि पारिवारिक विवाद में चाचा ने ही अपने भतीजे का अपहरण के बाद गला दबाकर हत्या कर दी। हत्या करने के बाद शव को गड्ढे में दफना दिया। अब पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
जागरण संवाददाता, कटिहार। Bihar Crime News In Hindi कदवा थाना क्षेत्र के पेला गढ़ गांव में एक सप्ताह से लापता 9 साल के बच्चे का शव खेत से बरामद किया गया। पारिवारिक विवाद में चाचा ने ही अपने भतीजे का अपहरण कर लिया था। इसके बाद गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। इस घटना को अंजाम देने के बाद शव को गड्ढे में दफना दिया।
पुलिस ने आरोपित चाचा को गिरफ्तार कर लिया है। मिली जानकारी के मुताबिक, गांव के गौरव कुमार का पुत्र कृष्ण घर के समीप ही खेलने के दौरान लापता हो गया था। खोजबीन में कोई सुराग नहीं मिलने पर स्थानीय थाना को जानकारी दी गई।
अपहरण का आरोप एक अन्य व्यक्ति पर लगाया गया था। पुलिस मामले की छानबीन कर रही थी। संदेह के आधर पर पूछताछ के बाद शव को खेत से बरामद किया गया। आरोपित चाचा दयाल सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पारिवारिक विवाद में हत्या की घटना को अंजाम देने की बात कही जा रही है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा।
रेल ट्रेक पर माेबाइल पर गेम खेलने के दौरान ट्रेन की चपेट में आने से दो की मौत
Bihar News सोनपुर रेलमंडल अंतर्गत काढ़ागोला रोड व बखरी स्टेशन के बीच बरंडी नदी पुल के पश्चिमी भाग के कोठीबिल के निकट मंगलवार संध्या पटरी पर बैठकर मोबाइल पर गेम खेल रहे दो युवक की हाटे बाजारे एक्सप्रेस के चपेट में आने से मौत हो गई।
डाउन हाटे बजारे एक्सप्रेस की चपेट में आने से दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जाता है दोनों युवक रेल ट्रेक पर बैठकर कान में इयर फोन लगाकर मोबाइल पर पबजी गेम खेल रहे थे। मृतक युवक की पहचान बरारी के नीचा टोला मरघिया निवासी मु. सईद व मु. सरफराज के रूप में हुई है।
घटना की सूचना मिलते ही रेल मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही मृतक के स्वजन मौके पर पहुंच शव को कफन दफन के लिए घर लेकर चले गए। इस संबंध में क्षेत्रीय रेल पुलिस निरीक्षक मृणाल कुमार ने बताया कि घटना की छानबीन की जा रही है।
यह भी पढ़ें- इस शिक्षक ने KK Pathak को भी चौंका दिया! फर्जी बिल लेकर पहुंचा बैंक, मैनेजर ने फोन घुमाया तो मच गया हड़कंपBihar News : चुनाव भर जेब में लेकर ना घूमें इतना कैश, पकड़े जाने पर हो जाएगी मुश्किल, जांच टीम चेकिंग में जुटी
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।