Move to Jagran APP

डिब्रूगढ़-सिकंदराबाद के बीच स्पेशल ट्रेनों की अवधि बढ़ी, हावड़ा-न्यू जलपाईगुड़ी रूट पर भी चलेगी एक और गाड़ी

ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेन हावड़ा - न्यू जलपाईगुड़ी सुपरफास्ट दोनों दिशाओं में सात फेरों के लिए चलेंगी। ट्रेन संख्या 07046 (सिकंदराबाद - डिब्रूगढ़) स्पेशल की सेवा को 20 मई से बढ़ाकर 24 जूनतक कर दिया गया है। यह ट्रेन हर सोमवार को खुलेगी। वापसी दिशा में ट्रेन संख्या 07047 (डिब्रूगढ़ - सिकंदराबाद) स्पेशल की सेवा को 23 मई से बढ़ाकर 27 जून तक किया गया है। जो प्रत्येक गुरुवार को खुलेगी।

By Rajeev Choudhary Edited By: Rajat Mourya Updated: Mon, 13 May 2024 03:47 PM (IST)
Hero Image
डिब्रूगढ़-सिकंदराबाद के बीच स्पेशल ट्रेनों की अवधि बढ़ी, हावड़ा-न्यू जलपाईगुड़ी रूट पर भी चलेगी एक और गाड़ी
संवाद सहयोगी, कटिहार। यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को कम करने के लिए एक जोड़ी स्पेशल ट्रेन सिकंदराबाद-डिब्रूगढ़ की सेवा को जारी रखने का निर्णय लिया गया है। इसके अलावा, एनएफ रेलवे ने हावड़ा व न्यू जलपाईगुड़ी के बीच सुपरफास्ट ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णयलिया है।

ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेन हावड़ा - न्यू जलपाईगुड़ी सुपरफास्ट दोनों दिशाओं में सात फेरों के लिए चलेंगी। ट्रेन संख्या 07046 (सिकंदराबाद - डिब्रूगढ़) स्पेशल की सेवा को 20 मई से बढ़ाकर 24 जून,तक कर दिया गया है। यह ट्रेन हर सोमवार को खुलेगी।

वापसी दिशा में ट्रेन संख्या 07047 (डिब्रूगढ़ - सिकंदराबाद) स्पेशल की सेवा को 23 मई से बढ़ाकर 27 जून तक किया गया है। जो प्रत्येक गुरुवार को खुलेगी। इन ट्रेन सेवा बढ़ाए जाने से उन मार्गों की अन्य ट्रेनों के प्रतीक्षा सूची वाले यात्रियों को लाभ होगा।

इसके अलावा ट्रेन संख्या 02309 हावड़ा-न्यू जलपाईगुड़ी स्पेशल 15, 22, 29 मई, 05, 12, 19 एवं 26 जून को हावड़ा से 05:55 बजे रवाना होगी और उसी दिन न्यू जलपाईगुड़ी 13:25 बजे पहुंचेगी।

वापसी में ट्रेन संख्या 02310 न्यू जलपाईगुड़ी - हावड़ा स्पेशल 15, 22, 29 मई, 05, 12, 19 एवं 26 जून को न्यू जलपाईगुड़ी से 15:00 बजे रवाना होगी और उसी दिन हावड़ा 22:35 बजे पहुंचेगी। सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेनों में यात्रियों की सुविधा के लिए 13 एसी चेयर कार होगा।

यात्रा के दौरान, यह सुपरफास्ट ट्रेन वाया डानकुनी, बोलपुर (शान्तिनिकेतन), मालदा टाउन और बारसोई रेलवे स्टेशन होकर चलेगी। सीपीआरओ सवयसाची डे ने बताया की इन ट्रेनों के ठहराव तथा समय-सारणी का विवरण आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर उपलब्ध है।

ये भी पढ़ें- डिप्लोमा सर्टिफिकेट प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा के लिए 21 मई तक रजिस्ट्रेशन, 13 जून को जारी होगा एडमिट कार्ड

ये भी पढ़ें- Bihar 9th And 11th Exam: कक्षा नौवीं और 11वीं की विशेष परीक्षा 16 मई से, BSEB ने जारी किया शेड्यूल

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।