Bihar ED Raid: राजद विधायक के घर ईडी की छापेमारी, तेजस्वी यादव बोले- हमें कोई फर्क नहीं पड़ता
Tejashwi Yadav On ED Raid जमीन के बदले नौकरी और प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग मामले में लालू परिवार और उनके करीबियों की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। इसी कड़ी में मंगलवार सुबह-सुबह ईडी ने भोजपुर जिले के अगिआंव में राजद विधायक किरण देवी के आवास पर रेड कर दी। छापेमारी पर अब पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव का बयान सामने आया है।
डिजिटल डेस्क, कटिहार। Tejashwi Yadav On ED Raid जमीन के बदले नौकरी और प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग मामले में लालू परिवार और उनके करीबियों की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। इसी कड़ी में मंगलवार सुबह-सुबह ईडी ने भोजपुर जिले के अगिआंव में राजद विधायक किरण देवी के आवास पर रेड कर दी। छापेमारी पर अब पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव का बयान सामने आया है।
'भाजपा के लोग घबराए हुए हैं'
तेजस्वी यादव ने कहा कि हमें ऐसी छापेमारी से कोई फर्क नहीं पड़ता है। जब भी ईडी-सीबीआई और इनकम टैक्स छापेमारी करती है तो आप समझ जाओ कि भाजपा के लोग घबराए हुई हैं और हम लोग अच्छा काम कर रहे हैं। तेजस्वी यादव ने ईडी की छापेमारी को पूरी तरह से पॉलिटिकल करार दिया।
#WATCH | Former Bihar Dy CM and RJD leader Tejashwi Yadav says, " ...What difference will it make? Whenever ED, CBI and Income Tax work against opposition leaders, you should understand that BJP is scared" https://t.co/1IIk87vNaM pic.twitter.com/5hDospdusa
— ANI (@ANI) February 27, 2024
'इसमें कोई राजनीति नहीं है'
तेजस्वी यादव के बाद पूर्व उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद का भी बयान आया। उन्होंने कहा कि RJD के विधायक के यहां जो छापेमारी चल रही है वह एजेंसी का काम है। प्रसाद ने कहा कि इसमें कोई राजनीति नहीं है, ना ही इसे राजनीतिक दृष्टि से देखने की जरूरत है।
राजद विधायक के आवास पर 14 घंटे चली छापेमारी
भोजपुर जिले के अगिआंव में संदेश की राजद विधायक किरण देवी के आवास पर ईडी(प्रवर्तन निदेशालय) की टीम ने करीब 14 घंटे से भी अधिक समय तक वृहद पैमाने पर छापेमारी की। हालांकि, विधायक और उनके पूर्व विधायक पति अरूण यादव दोनों आवास पर मौजूद नहीं थे। यह छापेमारी गड़हनी थाना के अगिआंव स्थित आवास पर हुई है। छापेमारी के दौरान आवास के बाहर केन्द्रीय बल की तैनाती की गई थी।विधायक किरण देवी के पति अरुण यादव भी संदेश से विधायक रह चुके हैं और लालू परिवार के करीबी माने जाते हैं।ये भी पढ़ेंं- Lalan Singh: ललन सिंह ने चुनाव से ठीक पहले कर दिया बड़ा एलान, बाबा गोविंद की सौगंध खाकर बोले- मेरा वादा है...ये भी पढ़ें- Bihar News: चुनाव से पहले लालू यादव परिवार के करीबियों की भी बढ़ी मुश्किलें, RJD विधायक के आवास पर ED की छापेमारी
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।