Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

भसना-सपनी मुख्य पथ पर मंडरा रहा कटाव का खतरा

कटिहार। हसनगंज प्रखंड क्षेत्र के भसना-सपनी मुख्य पथ पर भसना नदी के कटान का खतरा मंडरा रहा है। एक माह पूर्व सड़क के कटान को रोकने के लिए मिट्टी भराई कर बांस-बल्ला आदि लगा दिया गया था परंतु समुचित कटावनिरोधी कार्य नहीं किए जाने से लगातार हो रही बारिश में मिट्टी बहकर नदी में समाने लगी है।

By JagranEdited By: Updated: Sun, 08 Aug 2021 06:36 PM (IST)
Hero Image
भसना-सपनी मुख्य पथ पर मंडरा रहा कटाव का खतरा

कटिहार। हसनगंज प्रखंड क्षेत्र के भसना-सपनी मुख्य पथ पर भसना नदी के कटान का खतरा मंडरा रहा है। एक माह पूर्व सड़क के कटान को रोकने के लिए मिट्टी भराई कर बांस-बल्ला आदि लगा दिया गया था, परंतु समुचित कटावनिरोधी कार्य नहीं किए जाने से लगातार हो रही बारिश में मिट्टी बहकर नदी में समाने लगी है। स्थानीय लोगों ने कटाव को रोकने के लिए नदी किनारे गार्डवाल निर्माण की मांग की है। कहा है कि वर्ष 2012 में बने गार्डवाल के वर्ष 2017 की बाढ़ में ध्वस्त हो जाने से मुजफ्फरटोला प्राथमिक विद्यालय के प्रांगण और चाहरदीवारी के नीचे की मिट्टी निकल जाने से विद्यालय क्षतिग्रस्त हो गया था। उसी समय से प्रत्येक वर्ष भसना नदी का कटान स्कूल, मुजफ्फरटोला गांव और सड़क की ओर बढ़ता आ रहा है। जल्द ही भसना नदी के कटान को रोकने के लिए ठोस पहल नहीं हुआ तो आनेवाले वर्षो में भसना-सपनी मुख्य सड़क और मुजफ्फर टोला प्राथमिक विद्यालय भसना नदी में समा जाएगी और रामपुर गांव भी बाढ़ की चपेट में आ जाएगा।

लोकल न्यूज़ का भरोसेमंद साथी!जागरण लोकल ऐपडाउनलोड करें