Move to Jagran APP

Bihar Flood News: महानंदा नदी में समा गया प्राचीन मंदिर, अब आंगनबाड़ी पर मंडरा रहा खतरा; विकराल कटाव से मचा हड़कंप

महानंदा नदी (Mahananda River) का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है। इसकी वजह से कई इलाकों में कटाव भी शुरू हो चुका है। आलम यह है कि लोगों का घर और जमीन महानंदा अपनी धारा में बहा ले जा रही है। इसके बावजूद विभाग किसी नतीजे पर नहीं पहुंच रहा है। धीरे धीरे कटाव विकराल रूप धारण कर रहा है।

By Rajeev Choudhary Edited By: Mukul Kumar Updated: Thu, 08 Aug 2024 09:00 PM (IST)
Hero Image
प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर
विनोद कुमार राय, आजमनगर (कटिहार)। आजमनगर के औलिया में महानंदा का कहर जारी है। महानंदा के द्वारा हो रहे कटाव की रोकथाम के लिए विभाग के द्वारा किसी भी प्रकार का कोई कार्रवाई नही होने से धीरे धीरे कटाव विकराल रूप धारण कर रहा है।

गुरुवार को ग्रामीणों के आस्था का केंद्र काली बाड़ी मंदिर भी महानंदा नदी में समा गई। ग्रामीण राजेंद्र मंडल, जयप्रकाश मंडल, मांगन मंडल आदि ने कहा कि मंदिर ग्रामीणों के आस्था का केंद्र था। जो महानंदा में हो रहे कटाव में समा गया।

आंगनबाड़ी केंद्र पर कटाव का मंडरा रहा खतरा

महानंदा की कटाव की जद में बच्चों का भविष्य है। गांव का आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 87 कटाव स्थल से महज कुछ हीं मीटर दूर है। अब इसके अस्तित्व पर ही खतरा मंडरा रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि जल्द अगर विभाग के द्वारा कोई कटावरोधी कार्य नही किया गया तो आंगनबाड़ी केंद्र भी कट जाएगा।

औलिया गांव का अस्तित्व पर है खतरा

सिंघौल पंचायत अंतर्गत औलिया गांव के अस्तित्व पर खतरा बरकरार है। रोजाना खेतिहर जमीन महानंदा काट कर ले जा रही है। साथ ही, कई परिवार का आशियाना भी इस कटाव की जद में आ चुका है, लेकिन विभाग बरसात खत्म होने की आस देख रहा हैं।

ग्रामीण लगातार इस कटाव से गांव के अस्तित्व को बचाने की गुहार लगा रहे हैं, लेकिन बाढ़ नियंत्रण विभाग अब तक इस कटाव को रोकने में नाकाम साबित हुआ है।

औलिया में कटाव को देखते हुए बंबू पाइलिंग का कार्य कराया गया है।कटाव में कमी आई थी। जलस्तर बढ़ने के बाद फिर से कटाव आरंभ हुआ है। विभाग बरसात के बाद औलिया में जियो बैग पाइलिंग का कार्य कराने पर विचार कर रही है।-  अनिरुद्ध कुमार,कार्यपालक अभियंता,कटिहार

यह भी पढ़ें-

नदियों के जलस्तर में उतार-चढ़ाव जारी, किशनगंज में बढ़ेगा महानंदा का लेवल; प‍ढ़‍िए ताजा अपडेट

कटिहार में महानंदा का रौद्र रूप, यहां वार्निंग लेवल से 52 सेमी ऊपर; इलाके के लोगों में दहशत

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।