Katihar Crime: कुख्यात अपराधी मोहना ठाकुर की ड्रोन से ली जाएगी टोह, दियारा क्षेत्र में ही छिपे होने का अनुमान
बिहार के कटिहार जिले में गैंगवार की घटना का मुख्य आरोपित कुख्यात मोहना ठाकुर अब तक पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। बताया जा रहा है कि मोहना ठाकुर पर 50 हजार रुपये का इनाम है और उसकी टोह लेने के लिए पुलिस ने ड्रोन का इस्तेमाल करने का फैसला किया है। इसके साथ पुलिस ने इनाम राशि बढ़ाने की भी सिफारिश की है।
By Neeraj KumarEdited By: Mukul KumarUpdated: Thu, 28 Sep 2023 04:32 PM (IST)
नीरज कुमार, कटिहार: बरारी के डहरा दियारा में पिछले वर्ष दिसंबर माह में हुई गैंगवार की घटना के फरार मुख्य आरोपित कुख्यात मोहना ठाकुर की टोह में ड्रोन की मदद ली जाएगी। बताया जा रहा है कि मोहना ठाकुर दियारा में छिपा हुआ है।
कई बार छापामारी में पुलिस व एसटीएफ को चकमा देकर वह फरार हो चुका है। गंगा नदी के जलस्तर में वृद्धि से जहां पुलिस को सर्च आपरेशन में चलाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, वहीं इस बार अन्य वर्षों की अपेक्षा बाढ़ नहीं आने से दियारा में पानी का फैलाव बहुत कम हुआ है।
इस कारण मोहना को एक तरह से पुलिस की गिरफ्त से बचे रहने मदद भी मिल रही है। दियारा में कसाल की घनी झुरमुट के बीच छोटी झोपड़ी बनाकर मोहना के छिपे होने की बात भी कही जा रही है।
इसको लेकर पुलिस ने अब ड्रोन से कुख्यात की टोह लेने की योजना बनाई है। मोहना पर अभी 50 हजार रुपये का इनाम है। पुलिस ने इसे बढ़ाकर दो लाख रुपये करने का प्रस्ताव भेजा है।
मोहना का सुराग के लिए ड्रोन की ली जाएगी मदद
दियारा का कुख्यात फरार अपराधी मोहना ठाकुर की गिरफ्तारी को लेकर सुराग पाने को लेकर ड्रोन की मदद ली जाएगी। गंगा नदी के दियारा इलाके में कसाल का घना झुरमुट होने के कारण पुलिस छापामारी के दौरान अपराधियों को इसमें छिपने में मदद मिलती है।कसाल की घनी झाड़ियों में रेेंगकर इस पार से उस पार होने में दियारा के अपराधियों को महारत हासिल होती है। अपराधियों के विशाल व घनी झुरमुट में चले जाने पर पुलिस को भी पकड़ने में मशक्कत उठानी पड़ती है। बताया जा रहा है कि घनी झाड़ियों में झोपड़ी में रात के समय शरण लेते हैं।
यह भी पढ़ें- मोहना ठाकुर गैंग के चार शूटर गुजरात से गिरफ्तार, STF की बड़ी कार्रवाई
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।किसानों से अब भी मांगी जाती है रंगदारी
पुलिस की नजर में फरार मोहना ठाकुर के अब भी दियारा इलाके में देखे जाने की बात कही जा रही है। दियारा इलाके में अपना वर्चस्व बनाए रखने को लेकर मोहना ठाकुर अपने गिरोह के अन्य सदस्यों से किसानों से फसल बोआई व कटाई के एवज में रंगदारी वसूलने का काम कर रहा है। यह भी पढ़ें- दियारा छोड़ कुख्यात अपराधी मोहना ठाकुर ने झारखंड में ली शरण! पुलिस को दो बार दे चुका है चकमाजलस्तर में कमी आने के बाद गंगा से ऊपर आई जमीन पर अपराधियों द्वारा कब्जा कर लिया जाता है। वहीं दियारा के पशुपालकों से मवेशी चराने के एवज में भी रंगदारी वसूली जाती है।गिरफ्तारी को लेकर पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है। इस दौरान कई बार मोहना पुलिस को चकमा देकर फरार हो चुका है। गैंगवार के आराेपित पर 50 हजार का इनाम घोषित किया गया। इनाम की राशि दो लाख करने का प्रस्ताव मुख्यालय को भेजा गया है। पुलिस जल्द ही फरार कुख्यात अपराधी को गिरफ्तार करने में सफल होगी।
जितेंद्र कुमार, पुलिस अधीक्षक, कटिहार