Move to Jagran APP

Katihar News: छठ घाट पर एक साथ पहुंचे कटिहार के डीएम और एसपी, फिर अधिकारियों को दे दिया बड़ा निर्देश

Katihar News कटिहार के जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने छठ घाटों का निरीक्षण किया और साफ-सफाई बिजली पानी और सुरक्षा के लिए निर्देश दिए। उन्होंने छठ पूजा को शांतिपूर्ण और सुरक्षित बनाने के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। डीएम और एसपी ने सुरक्षा का भी जायजा लिया। बीएमपी-07 कोसी नदी के अंतर्गत शमशान घाट रानी घाट बालू घाट का भी निरीक्षण किया।

By Amar Pratap Edited By: Sanjeev Kumar Updated: Tue, 29 Oct 2024 03:20 PM (IST)
Hero Image
कटिहार में छठ घाट पर एक साथ पहुंचे डीएम और एसपी (जागरण)
जागरण संवाददाता,कटिहार। Katihar News: जिला पदाधिकारी मनेश कुमार मीणा एवं पुलिस अधीक्षक वैभव शर्मा, नगर आयुक्त संतोष कुमार एवं अन्य पदाधिकारीगण ने छठ पर्व को शांति एवं सौहार्द पूर्ण वातावरण में सुरक्षित ढंग से संपन्न कराने को लेकर विभिन्न छठ घाटों का स्थलीय निरीक्षण किया गया।

इस क्रम में अधिकारियों ने कटिहार के शहरी क्षेत्र के छठ घाट बीएमपी-07 कोसी नदी के अंतर्गत शमशान घाट, रानी घाट, बालू घाट, तिनगछिया काली मंदिर का पोखर छठ घाट, मा संतोषी मंदिर धोबी घाट रेलवे ट्रैक के पास आदि का भौतिक निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के दौरान जिला पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने छठ घाटों के साफ सफाई, बिजली की समुचित व्यवस्था, छठ पोखर में पानी की उपलब्धता, अधिक गहराई वाले तालाब में बांस की बैरिकेडिंग आदि सुनिश्चित करने के लिए संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया ताकि किसी भी छठ वर्ती को किसी प्रकार की असुविधा न हो।

इस मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी कटिहार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कटिहार, प्रभारी पदाधिकारी जिला गोपनीय प्रशाख, अन्य एवं संबंधित जिला स्तरीय पदाधिकारी स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं उपस्थित थे।

मुंगेर में छठ और दीवाली को लेकर ट्रैफिक रूट में बदलाव

दीवाली, काली पूजा और छठ पर्व को लेकर ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव किया गया है। 29 अक्टूबर से सात नवंबर तक वाहनों का परिचालन व पार्किग स्थल निर्धारित किया गया है। इससे वाहनों के आवागमन निर्वाध रूप से हो सके7 काली पूजा व छठ पर्व के अवसर पर दूसरे जिला बेगुसराय , खगड़िया से काफी संख्या में श्रद्धालुओं के शहर में मेला देखने पहुंचते हैं।

शहर का ट्रैफिक प्लान

29 अक्टूबर से सात नवंबर तक आटो व ई-रिक्शा का परिचालन एक नंबर ट्रैफिक से गांधी चौक तक पूरी तरह प्रतिबंध रहेगा। - जमालपुर तरफ जाने वाले ई-रिक्शा व छोटे मालवाहक वाहनों का परिचालन कोतवाली, नीलम चौक, मुंगेर रेलवे स्टेशन, दिलीप बाबू धर्मशाला, शाहजुबैर रोड, मां अंबे चौक, कोणार्क मोड़ होकर होगा।-कोई भी मालवाहक 29 अक्टूबर से सात नवंबर तक परिचालन पर पूरी तरह प्रतिबंध रहेगा।

साथ ही कोई भी मालवाहक वाहन टाउन हाल के समीप पार्क नहीं करेंगे। -बड़े वाहनों के परिचालन के लिए बस स्टैंड से लाल दरवाजा, दलहट्टा, आइटीसी पार्क, सुभाष चौक, गौशाला मोड़ होते हुए भागलपुर,खगड़िया व पटना के लिए जाएंगे।-खरीदारी के लिए आने वाले लोग अपने वाहन को माडल स्कूल परिसर में, टाउन हाल के मैदान,सरकारी बस स्टैंड, किला के अंदर पोलो मैदान में वाहनों को लगाकर मार्केटिंग करेंगे।

Special Train For Bihar: दीवाली-छठ पर बिहार जाने वाले यात्री ध्यान दें, ये है IRCTC की ट्रेनों का ताजा अपडेट

Patna News: दानापुर वालों की बल्ले-बल्ले, मिली एक और सुपरफास्ट ट्रेन, पढ़ें टाइमिंग और रूट

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।