Move to Jagran APP

Katihar News: कटिहार जंक्शन परिसर बन रहा है लुटेरों का अड्डा, लगातार छिनतई की घटना को दिया जा रहा है अंजाम

Katihar News कटिहार रेलवे स्टेशन पर लूट और हिंसा की घटनाएं बढ़ रही हैं। लुटेरे रेल यात्रियों को निशाना बना रहे हैं और पुलिस प्रशासन की लापरवाही के कारण अपराधी आसानी से फरार हो रहे हैं। हाल ही में दो यात्रियों को चाकू मारकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया गया जिनमें से एक की मौत हो गई। पुलिस ने अभी तक अपराधियों को गिरफ्तार नहीं किया है।

By Amar Pratap Edited By: Sanjeev Kumar Updated: Tue, 29 Oct 2024 04:14 PM (IST)
Hero Image
कटिहार जंक्शन बना लुटेरों का अड्डा (जागरण)
जागरण संवाददाता,कटिहार। Katihar News: कटिहार रेलवे स्टेशन लुटेरों का अड्डा बनते जा रहा है। लुटेरों के द्वारा अहले सुबह रेल यात्रियों को अपना शिकार बना रहे है। बता दें कि इस समय पुलिस प्रशासन द्वारा किसी भी प्रकार की चौकसी नहीं बरती जा रही है।

जिससे बदमाश असानी से रेल यात्रियों को चाकू का भय दिखाकर घटना को अंजाम देने में सफल हो रहे हैं। बता दें कि एक सप्ताह में लगातार दो रेल यात्रियो को लुटेराें ने छिनतई के दौरान चाकू मार कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया है।

जिसमें एक की मौत हो गई थी जबकि दूसरे का इलाज रेलवे अस्पताल में चल रहा है। वहीं इस प्रकार कि घटना को अंजाम देने वाले लुटेरों की गिरफ्तारी नहीं होने से उनका मनोबल दिनाें-दिन बढ़ता जा रहा है। वहीं, इन अपराधिक घटनाओं को अंजाम देने वाले लूटेरों कि अबतक गिरफ्तारी नही हुई है।

अक्टूबर कि घटना में रेल यात्री कि हुई थी मौत

दिल्ली से पर्व त्योहार को लेकर घर आ रहे आजमनगर प्रखंड के केलाबाड़ी निवासी अनिल कुमार सिंह कि लुटेरों ने चाकू घोंप कर मौत के घाट उतार दिया था। बताया जाता है कि शौच के लिए जा रहे संतोषी चौक बीजी गेट के समीप लुटेरों के द्वारा सामानों की छिनतई का विरोध करने पर लुटेरों ने चाकू घोंप दिया था। जिससे उसकी मौत हो गई। वही इस घटना में शामिल अपराधियों कि पुलिस के द्वारा गिरफ्तारी नही हुई है।

 27 अक्टूबर को लुटेरों ने यात्री को मारा चाकू

रविवार 27 अक्टूबर को लुटेरों ने पश्चिम बंगाल के कालियागंज जिले के डांगरोबाड़ी निवासी काला को चाकूबाजी में गंभीर रूप से घायल कर दिया था। जख्मी को रेल पुलिस ने सदर अस्पताल में भर्ती कराया था। भर्ती यात्री ने बयान में बताया कि रविवार की सुबह करीब उसे 4 बजे के बीच तिनसुकिया ट्रेन से कटिहार स्टेशन पर उतरा था।

उसे राधिकापुर ट्रेन पकड़कर कालियागंज जाना था। इस बीच उसे पेशाब लग गया। वह स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या पांच के दक्षिणी छोड़ पर झाड़ी बाले जगह पर पेशाब करने गया था। इस बीच कुछ लाेग आकर मारपीट कर उनके पास से मोबाइल और दो हजार रुपये छीन लिए। इस दौरान चाकू मारने से उसका हत्या करने के प्रयास से जख्मी कर दिया। घटना स्थल से उठकर किसी प्रकार वह प्लेटफार्म की ओर आ ही रहा था कि पुलिस ने उन्हें देख लिया और उसे अस्पताल में भर्ती कराया है।

 24 घंटे स्टेशन पर अलर्ट के साथ ड्यूटी करने का दिया गया है आदेश

रेल डीएसपी अरूण अकेला ने बताया कि जीआरपी के सभी पुलिस पदाधिकारियों व सशस्त्र बल को विभिन्न प्लेटफॉर्म पर तैनात रहने का आदेश दिया है। 24 घंटे स्टेशन पर अलर्ट के साथ ड्यूटी करने का आदेश दिया है। डीएसपी ने पुलिस के कर्मियों को किसी भी हाल में प्लेटफार्म के आसपास सुरक्षा में ढिलाई नहीं देने का निर्देश दिया गया है।

लगातार कि जा रही छापेमारी

कटिहार रेल मंडल के वरिष्ठ सुरक्षा आयुक्त कमल सिंह ने बताया कि ऐसे अपराधिक घटनाओं को अंजाम देने वाले अपराधियों की धरपकड़ के लिए लगातार छापेमारी कि जा रही है।

ये भी पढ़ें

Patna News: दानापुर वालों की बल्ले-बल्ले, मिली एक और सुपरफास्ट ट्रेन, पढ़ें टाइमिंग और रूट

Gaya News: गया वालों की बल्ले-बल्ले, मिली एक और सुपरफास्ट ट्रेन; पढ़िए टाइमिंग और रूट

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।