Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

कटिहार: बनियान नदी के कुंड में डूब रही मां को बचाने दोनों बेटियां भी पानी में उतरीं, तीनों लापता

Katihar News प्रखंड क्षेत्र के बनियान कुंड में दो बेटियों समेत मां के डूब जाने का मामला प्रकाश में आया है। सूचना मिलते ही परिजन घटनास्थल पर पहुंचकर खोजने का प्रयास किया लेकिन कुछ पता नहीं चल पाया है।

By Jagran NewsEdited By: Prateek JainUpdated: Mon, 01 May 2023 09:43 PM (IST)
Hero Image
कटिहार: बनियान नदी के कुंड में डूब रही मां को बचाने दोनों बेटियों भी पानी में उतरीं, तीनों लापता

डंडखोरा/कटिहार, जागरण टीम: प्रखंड क्षेत्र के बनियान कुंड में दो बेटियों समेत मां के डूब जाने का मामला प्रकाश में आया है।

सूचना मिलते ही परिजन घटनास्थल पर पहुंचकर खोजने का प्रयास किया, लेकिन कुछ पता नहीं चल पाया है। घटना की पुष्टि करते हुए अंचल पदाधिकारी उदय प्रसाद ने बताया कि शव बरामद करने के लिए एसडीआरएफ की टीम बुलाई गई है।

जानकारी के अनुसार, डंडखोरा मुस्लिम टोला निवासी रेशम खातुन पति जैनुद्दीन अंसारी विगत की कई दिनों से अपनी बेटियों के साथ बनियान नदी में लगे मखाना खेत में मजदूरी करती थी।

आज भी समय पर काम से छुट्टी होने के बाद वे लोग रेलवे कुंड में हाथ पैर धोने गई थी, जहां अधिक फिसलन होने के कारण पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में चली गई।

मां को बचाने गई दोनों बेटियां भी गहरे पानी में जाकर डूब गई। कुंड के पास उसका झोला और कपड़ा बरामद हुआ है। शव की खोज जारी है।

आपके शहर की तथ्यपूर्ण खबरें अब आपके मोबाइल पर