Bihar Politics: सीमांचल की इस सीट पर RJD-Congress में खींचतान, NDA ने भी अब तक नहीं खोले पत्ते; किस बात का इंतजार?
Bihar Politics लोकसभा चुनाव को लेकर दूसरे चरण के नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। एनडीए ने एक सप्ताह पूर्व ही सीट शेयरिंग के तहत कटिहार सीट जदयू के खाते में दी है। अब तक महागठबंधन प्रत्याशी तय नहीं होने से पशोपेश की स्थिति कांग्रेस व राजद में बनी हुई है। गुरुवार शाम तक महागठबंधन के प्रत्याशी के नाम पर संशय बरकरार है।
जागरण संवाददाता, कटिहार। Lok Sabha Elections 2024 कटिहार संसदीय सीट (Katihar Lok Sabha Seat) पर दूसरे चरण में 26 अप्रैल को चुनाव होना हैं। 28 मार्च को अधिसूचना जारी होने के साथ ही नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई। नामांकन प्रक्रिया चार अप्रैल तक चलेगी। एनडीए (NDA) ने एक सप्ताह पूर्व ही सीट शेयरिंग के तहत कटिहार सीट जदयू (JDU) के खाते में दी है।
अब तक महागठबंधन प्रत्याशी तय नहीं होने से पशोपेश की स्थिति कांग्रेस (Congress) व राजद (RJD) में बनी हुई है। कटिहार सीट के लिए सीट शेयरिंग का मामला फंसा होने के कारण कयासों का दौर भी शुरू हो गया है।
महागठबंधन के प्रत्याशी के नाम पर संशय बरकरार
चार दिन पूर्व तक कटिहार सीट राजद के खाते में जाने व टिकट राज्यसभा सदस्य अहमद अशफाक करीम को मिलने की चर्चा जोरों पर थी। मंगलवार को दिल्ली में महागठबंधन नेताओं के बीच वार्ता के बाद इस चर्चा पर विराम लगा है। राजद खेमे से करीम व कांग्रेस से पूर्व सांसद तारिक अनवर टिकट की होड़ में है।गुरुवार शाम तक महागठबंधन के प्रत्याशी के नाम पर संशय बरकरार है। कांग्रेस पूर्व सांसद तारिक अनवर को टिकट मिलने को लेकर आशान्वित है। वहीं राजद द्वारा अशफाक करीम को ही सिंबल मिलने की बात कही जा रही है।
तारिक अनवर की मजबूत दावेदारी की बात
कयासों व संशय की स्थिति के बीच कांग्रेस कार्यालय राजेंद्र स्टेडियम में साफ सफाई व कार्यकर्ताओं के बैठने को लेकर व्यवस्था तक की जा रही है। पूर्णिया से राजद द्वारा बीमा भारती को प्रत्याशी बनाए जाने के बाद से तारिक अनवर की मजबूत दावेदारी की बात स्थानीय कांग्रेसी कह रहे हैं।पांच बार लोकसभा चुनााव जीत चुके हैं तारिक अनवर
हलांकि, पिछले एक पखवाड़े से भी अधिक समय से तारिक व अशफाक करीम कटिहार से बाहर दिल्ली व पटना में ही हैं। महागठबंधन प्रत्याशी के नाम की घोषणा नहीं होने से वोटर के बीच भी असमंजस की स्थिति बनी हुई है। बताते चलें कि तारिक अनवर कटिहार से पांच बार लोकसभा चुनााव जीत चुके हैं।
2014 के चुनाव में मोदी लहर के बाद भी भाजपा प्रत्याशी निखिल चौधरी को चुनावी शिकस्त दी थी। शुक्रवार को नामांकन का दूसरा दिन है। एनडीए द्वारा चुनाव को लेकर बैठक का सिलसिला व नामांकन के लिए शुभ मुहुर्त निकालने तक का काम कर लिया गया है। वहीं महागठबंधन अपने प्रत्याशी का नाम तक तय नहीं कर पाया है।यह भी पढ़ें-गया सीट से B.Tech पास RJD नेता ने ठोकी ताल, Thar गाड़ी और पिस्टल के शौकीन इस दिग्गज के पास है करोड़ों की संपत्ति
Tejashwi Yadav ने नीतीश कुमार के साथ कर दिया 'खेल'! चुनाव से पहले RJD में शामिल हुए ये JDU नेता
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।