LPG Gas Connection : गैस कनेक्शन बचाने का आखिरी मौका, तुरंत करा लें ये काम; 1 जून से नहीं मिलेगा सिलेंडर
LPG Gas Connection Closed गैस उपभोक्ताओं को 31 मई तक फटाफट एक काम करना होगा। यह अनिवार्य है। अगर उपभोक्ता वह काम नहीं कराते हैं तो 1 जून से उनका गैस कनेक्शन खत्म हो जाएगा। ऐसे में उपभोक्ताओं को गैस सिलेंडर नहीं मिल पाएगा। बता दें कि उपभोक्ताओं को काफी समय से इस संबंध में नोटोफिकेशन भेजा जा रहा है।
संवाद सूत्र, सेमापुर (कटिहार)। LPG Gas Connection रसोई गैस के सिलेंडर बुक कराने के लिए उपभोक्ताओं को ई-केवाईसी (E-KYC) कराना जरूरी है। पेट्रोलियम व गैस मंत्रालय के आदेशानुसार, सभी गैस उपभोक्ताओं को ई-केवाईसी कराने को कहा जा रहा है।
ई-केवाईसी के लिए डेट लाइन भी निश्चित है। 31 मई तक सभी गैस उपभोक्ताओं को ई-केवाईसी कराने कहा गया है। 31 मई के बाद ई-केवाईसी नहीं कराने वाले उपभोक्ताओं का गैस कनेक्शन बंद कर दिया जाएगा। ऐसे में उपभोक्ताओं को गैस सिलेंडर नहीं मिल पाएगा।
यहां करा सकते हैं ई-केवाईसी
गैस एजेंसी के एक प्रेापराइटर ने बताया कि पेट्रोलियम व गैस मंत्रालय द्वारा निर्देश प्राप्त है कि वे अपने यहां के उपभोक्ता का 31 मई तक ई-केवाईसी करा लें। उन्होंने कहा कि उपभोक्ता को ई-केवाईसी कराने के लिए एजेंसी के कार्यालय में कर्मी बैठते हैं।उन्होंने बताया कि उपभोक्ता अपने साथ अधार कार्ड व गैस कार्ड लेकर आएं तथा अपना ई केवाईसी करा लें।उन्होंने बताया कि ई-केवाईसी के लिए वह अपने स्तर से सभी उपभोक्ताओं को फोन कर, माईकिंग कर जानकारी दे रहे हैं।
सुरक्षा को लेकर उपभोक्ता पांच मंत्र अपनाएं
वहीं, ई-केवाईसी के लिए शिविर भी लगाया जा रहा है। जहां उपभोक्ता अपना ई-केवाईसी करा सके। उन्होंने बताया कि ई-केवाईसी करा कर उपभोक्ता निश्चिंत होकर गैस सिलेंडर प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि सुरक्षा को लेकर उपभोक्ता पांच मंत्र अपनाएं। इसकी जानकारी समय समय पर कैंप लगाकर दी जाती है।सिलेंडर का रेगुलर हमेशा काम हो जाने के बाद नीचे से बंद रखे ।अपने रेगुलर,पाइप का हमेशा जांच करें कहीं लीक हो तो इसकी सूचना तुरंत अपने गैस एजेंसी को दें।
यह भी पढ़ें-Video: रेलवे स्टेशन पर कोच अटेंडेंट की गुंडागर्दी, 30 सेकेंड में 9 बेल्ट मारे; दौड़ा-दौड़ा कर भी पीटाKK Pathak के ऑर्डर को भी दिखाया ठेंगा! सख्त निर्देश के बाद शिक्षक नहीं आ रहे बाज, लगातार कर रहे ये काम
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।