Bihar Trains Cancelled रेलवे समय-समय पर ट्रैक मेंनटेनेंस का काम करता है। इस बीच कटिहार मंडल में किशनगंज व अलुआबाड़ी रोड स्टेशन पर प्री नॉन-इंटरलॉकिंग और नॉन इंटरलॉकिंग का काम किया जाना है। इन कार्यों को देखते हुए कई ट्रेनों को रद्द किया गया है। वहीं कुछ ट्रेनों का मार्ग परिवर्तन किया गया है। रेलवे की ओर से कहा गया कि यात्रा की सही जानकारी लेकर ही यात्रा करें।
संवाद सहयोगी, कटिहार। Bihar Trains Cancelled एनएफ रेलवे के अधीन कटिहार मंडल के कामन लूप लाइन के प्रविधान और यार्ड रिमॉडलिंग के साथ इलेक्ट्रानिक इंटरलॉकिंग कमीशनिंग के लिए किशनगंज व अलुआबाड़ी रोड स्टेशन पर प्री नॉन-इंटरलॉकिंग एवं नान इंटरलॉकिंग कार्यों को देखते हुए कई ट्रेनों को रद्द किया गया है।
वहीं, कुछ ट्रेनों का मार्ग परिवर्तन किया गया है। एनएफ रेलवे के सीपीआरओ सव्यसाची डे ने कहा कि यात्री ट्रेन की स्थिति की पूर्ण रूप से जानकारी लेकर ही यात्रा करें। कटिहार रेल मंडल से परिचालित होने वाली चार से आठ मई तक ट्रेन संख्या 07520 (सिलीगुड़ी जंक्शन-मालदा कोर्ट) डेमू स्पेशल रद्द रहेगी।
वही, पांच से आठ मई तक यात्रा ट्रेन संख्या 75706/75705 सिलीगुड़ी जंक्शन-राधिकापुर-
सिलीगुड़ी जंक्शन डेमू स्पेशल, ट्रेन संख्या 15464/15463 बालुरघाट-सिलीगुड़ी जंक्शन-बालुरघाट इंटरसिटी एक्सप्रेस रद्द्द रहेगी। जबकि 06 से 09 मई तक ट्रेन संख्या 07507 राधिकापुर-सिलीगुड़ी जं. डेमू स्पेशल रद्द रहेगी।
वहीं, पांच, सात और आठ मई को ट्रेन संख्या 07544/07543 सिलीगुड़ी जं.-कटिहार डेमू स्पेशल, ट्रेन संख्या 15710/15709 न्यू जलपाईगुड़ी-मालदा टाउन एक्सप्रेस, चार, छह व सात मई को ट्रेन संख्या 15723/15724 जोगबनी-सिलीगुड़ी जं.
एक्सप्रेस, सात और आठ मई को ट्रेन संख्या 15719/15720 कटिहार-सिलीगुड़ी जं. इंटरसिटी एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
इन ट्रेनों का किया गया मार्ग परिवर्तन
यात्री सुविधा के लिए परिवर्तित मार्ग वाया अलुआबाड़ी रोड-न्यू जलपाईगुड़ी-सिलीगुड़ी जंक्शन किया गया है, जिसमें छह मई को ट्रेन संख्या 13149 सियालदह-अलीपुरद्द्वार जं. एक्सप्रेस, ट्रेन संख्या 15484 दिल्ली-अलीपुरद्द्वार जं. महानंदा एक्सप्रेस और ट्रेन संख्या 13248 राजेंद्र नगर-कामाख्या एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया सिलीगुड़ी जं.-न्यू जलपाईगुड़ी-अलुआबाड़ी रोड से होकर चलेगी।
वहीं, सात मई को ट्रेन संख्या 15483 अलीपुरद्वार जं.-दिल्ली महानंदा एक्सप्रेस तथा आठ मई को ट्रेन संख्या 13150 अलीपुरद्द्वार जंक्शन-सियालदा एक्सप्रेस भी अपने परिवर्तित मार्ग से
चलेगी।
इन ट्रेनो को किया आंशिक रद्द
दो मई को ट्रेन संख्या 15716 अजमेर जंक्शन-किशनगंज एक्सप्रेस का संक्षिप्त गंतव्य कटिहार होगा और कटिहार एवं किशनगंज के बीच यह ट्रेन रद्द रहेगी।
इन ट्रेनों को किया गया है पुनर्निर्धारण
ट्रेन संख्या 15910 लालगढ़-डिब्रूगढ़ अवध असम एक्सप्रेस की यात्रा तीन मई को 19:50 बजे की जगह पुनर्निर्धारित समय चार मई को 01:50 बजे शुरू होगी। जबकि छह मई को उक्त ट्रेन 19:50 बजे के बदले पुनर्निर्धारित समय 23:50 बजे किया गया है।
वहीं, ट्रेन संख्या 13173 सियालदह-अगरतला कंचनजंगा एक्सप्रेस पांच मई को 06:50 बजे के बजाय पुनर्निर्धारित समय 12:50 बजे शुरू होगी।जबकि ट्रेन संख्या 13175 सियालदह - सिलचर कंचनजंगा एक्सप्रेस की यात्रा आठ मई को 06:50 बजे के बजाय पुनर्निर्धारित समय 10:50 बजे शुरू होगी।
वहीं, ट्रेन संख्या 19601 उदयपुर सिटी-न्यू जलपाईगुड़ी एक्सप्रेस की यात्रा 04 मई को 00:45 बजे के बदले पुनर्निर्धारित समय 04:45 बजे शुरू होगी। वहीं, ट्रेन संख्या 15643 पुरी-कामाख्या एक्सप्रेस की यात्रा 04 मई को 22:10 बजे के बजाय पुनर्निर्धारित समय 05 मई को 02:10 बजे शुरू होगी।
ट्रेन संख्या 12509 एसएमवीटी बेंगलुरु-गुवाहाटी एक्सप्रेस की यात्रा तीन मई को 23:40 बजे के बजाय पुनर्निर्धारित समय चार मई को 02:40 बजे शुरू होगी। ट्रेन संख्या 15635 ओखा - गुवाहाटी एक्सप्रेस की यात्रा तीन मई को 12:15 बजे के बजाय पुनर्निर्धारित समय 15:45 बजे शुरू होगी।
ट्रेन संख्या 15484 दिल्ली-अलीपुरद्द्वार महानंदा एक्सप्रेस की यात्रा छह मई को 07:35 बजे के बदले पुनर्निर्धारित समय 10:35 बजे शुरू होगी। ट्रेन संख्या 15631 बाड़मेर - गुवाहाटी एक्सप्रेस की यात्रा छह मई को 00:25 बजे के बदले सात मई को पुनर्निर्धारित समय 03:25 बजे शुरू होगी।
ट्रेन संख्या 12516 सिलचर-कोयंबत्तूर जंक्शन एक्सप्रेस की यात्रा सात मई को 19:50 बजे के बजाय पुनर्निर्धारित समय 22:50 बजे शुरू होगी। ट्रेन संख्या 22504 डिब्रूगढ़-कन्याकुमारी एक्सप्रेस की यात्रा 07 मई को 19:55 बजे के बजाय पुनर्निर्धारित समय 22:55 बजे शुरू होगी।
ये भी पढ़ें- Ranchi-Ara Express : रांची से आरा आने-जाने वाली ट्रेन में अब आसानी से मिल जाएगी टिकट, रेलवे विभाग ने उठाया ये कदम
Special Train: सहरसा से नई दिल्ली के बीच चलेगी अनारक्षित स्पेशल ट्रेन, इन स्टेशनों पर होगा ठहराव
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।