Move to Jagran APP

Bihar: कश्मीर में एनकाउंटर में मारे गए कुख्यात आतंकी का बेटा कटिहार में रेकी करते हुए गिरफ्तार

कटिहार में पुलिस ने शहर के शहीद चौक से एक संदिग्ध युवक को गिरफ्तार किया है। एसपी ने बताया कि युवक को संदेहास्पद स्थिति में पकड़ा गया। पकड़ा गया युवक कश्मीर में एनकाउंटर में मारे गए कुख्यात आतंकी का बेटा है।

By Neeraj KumarEdited By: Yogesh SahuUpdated: Thu, 16 Mar 2023 07:47 PM (IST)
Hero Image
Katihar: कश्मीर में एनकाउंटर में मारे गए कुख्यात आतंकी का बेटा कटिहार में रेकी करते हुए गिरफ्तार
जागरण संवाददाता, कटिहार। बिहार के कटिहार में पुलिस ने शहर के शहीद चौक से एक संदिग्ध युवक को गिरफ्तार किया है।

पकड़ा गया युवक कश्मीर में एनकाउंटर में मारे गए कुख्यात आतंकी का बेटा है। पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की है।

एसपी ने बताया कि युवक को संदेहास्पद स्थिति में पकड़ा गया। पकड़े गए शख्स ने अपना नाम नासिर बताया। उसने अपने पिता का नाम यूसुफ बताया है।

जानकारी के अनुसार, शहर के शहीद चौक पर रेकी करते हुए नासिर वजा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। नासिर का पिता कुख्यात आतंकी युसूफ वजा एनकाउंटर में सुरक्षा बलों के हाथों मारा गया था।

चौंकाने वाली जानकारियां दे रहा नासिर, कुछ साल फिनलैंड में भी रहा

नासिर की गिरफ्तारी में चौंकाने वाली जानकारियां सामने आई हैं। गिरफ्तार आरोपित कश्मीर के बारामूला का रहने वाला है। वह कुछ वर्ष तक फिनलैंड में भी रहा।

वर्ष 2021 में फिनलैंड से वापस कश्मीर पहुंचा। नासिर कटिहार कैसे व किस उद्देश्य से पहुंचा इस संबंध में पुलिस व सुरक्षा एजेंसियों ने कुछ भी बताने से तत्काल इनकार किया है।

पुलिस अधीक्षक जितेंद्र कुमार ने इतना बताया कि संदिग्ध स्थिति में एक युवक को गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ में इसके कश्मीर से होने की जानकारी मिली है।

पूछताछ के बाद ही स्पष्ट रूप से कुछ बताया जा सकता है। आरोपित से पूछताछ कर रहे एक पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार शख्स के परिवार की पृष्ठभूमि आतंकी गतिविधियों में संलिप्तता वाली रही है।

इसके परिवार में और कौन हैं तथा क्या करते हैं इसकी जानकारी जुटाई जा रही है। जम्मू-कश्मीर पुलिस से भी इस संबंध में संपर्क किया जाएगा।

पूछताछ में युवक ने कश्मीर के बारामूला से अपने होने से संबंधित जानकारी अब तक दी है। गिरफ्तार नासिर फिनलैंड क्यों गया था, इसकी भी जांच की जा रही है।

कैसे चढ़ा पुलिस के हत्थे

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, पकड़ा गया नासिर गुरुवार को करीब तीन घंटे से अधिक समय तक संदिग्ध हालत में शहीद चौक व नगर थाना के आस-पास मंडराता रहा।

बताया जा रहा है कि शहीद चौक आने से पूर्व कटिहार स्टेशन परिसर में भी कुछ देर के लिए रुका। पुलिस इसके आस-पास लगे सीसीटीवी के फुटेज को भी खंगाल रही है।

नासिर कटिहार कब और कैसे पहुंचा इस संबंध में अब तक स्पष्ट जानकारी नहीं मिल पाई है। युवक के दो दिन से कटिहार में होने की बात कही जा रही है।

गिरफ्तार आरोपित के पिता के आतंकी होने की बात सामने आते ही खुफिया एजेंसियां चौकस हो गई हैं।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।