Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

एनएफ रेलवे में पुल निर्माण पर खर्च होंगे डेढ़ हजार करोड़ : जीएम

कटिहार। शुक्रवार को एनएफ रेलवे के जीएम चाहते राम ने ओल्ड मालदा से कटिहार स्टेशन तक का वार्षिक निरीक्षण किया।

By JagranEdited By: Updated: Fri, 08 Dec 2017 09:02 PM (IST)
Hero Image
एनएफ रेलवे में पुल निर्माण पर खर्च होंगे डेढ़ हजार करोड़ : जीएम

कटिहार। शुक्रवार को एनएफ रेलवे के जीएम चाहते राम ने ओल्ड मालदा से कटिहार स्टेशन तक का वार्षिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने विभिन्न स्टेशनों पर व्यवस्था और यात्री सुविधा का जायजा लिया। वे शुक्रवार की शाम कटिहार स्टेशन पहुंचकर यहां विधि व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि एनएफ रेल यात्री सुविधा के विस्तार को लेकर लगातार पहल कर रही है। एनएफ रेल बेहतर यात्री सुविधा और व्यवस्था को दुरूस्त करने को लेकर पुल निर्माण पर डेढ़ हजार करोड़ खर्च करेगी। कहा कि फिलहाल डेढ़ हजार करोड़ का पुल निर्माण कार्य स्वीकृत हो चुका है। इसमें कई पुराने पुलों का नव निर्माण होना है। उन्होंने कहा कि नए पुल सैलाब को भी झेलने में सक्षम होगा। जीएम ने कटिहार स्टेशन पर अगले छह माह में स्वचालित सीढ़ी चालू कराने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि बाढ़ की विभिषिका के दौरान कटिहार रेल मंडल ने 12 दिनों में सेवा बहाल कर सराहनीय कार्य किया है। उन्होंने कहा कि पूर्णिया में लंबे समय तक खड़ी रहने वाली ट्रेनों को कटिहार तक विस्तार करने की दिशा में पहल की जा रही है। कहा कि कटिहार रेल मंडल में डेमो ट्रेन सेवा का बेहतर विस्तार किया गया है। वही लंबे समय से बंद एक्स-रे मशीन को लेकर उन्होंने कहा कि स्टेशन को पूरी तरह दुरूस्त करने एवं एक्स-रे मशीन के माध्यम से ही यात्रियों का प्रवेश सुनिश्चित कराने को लेकर कार्य किया जा रहा है। ट्रेनों के विलंब से परिचालन पर उन्होंने कहा कि रेल ट्रैक को दुरूस्त करने की पहल की जा रही है। ट्रेन के विलंब का आकलन कर इसमें सुधार को लेकर पहल की जाएगी। वही आरओबी निर्माण को लेकर उन्होंने कहा कि राज्य सरकार को आधी राशि खर्च करनी होती है। साथ ही राज्य सरकार एनओसी देती है और राशि उपलब्ध कराती है, तो आरओबी निर्माण के लिए हर संभव पहल की जाएगी। उन्होंने यात्री सुविधा विस्तार और रेल सेवा दुरूस्त करने को लेकर आवश्यक पहल का आश्वासन दिया। इस मौके पर डीआरएम सीपी गुप्ता, सीनियर डीसीएम बीके मिश्रा, पूर्व सांसद निखिल चौधरी, विधायक तारकिशोर प्रसाद, विधान पार्षद अशोक अग्रवाल सहित विभिन्न संगठन के प्रतिनिधि, रेलवे के वरीय अधिकारी सहित कई नेता व जनप्रतिनिधि मौजूद थे।

जमीन के पेंच में फंसा इंडो-नेपाल रेल सेवा :

इंडो नेपाल रेल सेवा को लेकर जीएम ने कहा कि भारत के क्षेत्र में कार्य लगभग पूरा हो चुका है। नेपाल में कार्य के लिए जमीन उपलब्धता का पेंच फंसा हुआ है। इसके कारण सेवा का विस्तार नहीं हो पा रहा है। अगर नेपाल सरकार द्वारा जमीन उपलब्ध कराया जाता है तो कार्य प्रारंभ कर सेवा शीघ्र शुरू कर दी जाएगी। इसको लेकर एनएफ रेल पूरी तरह तत्पर है।

लोकल न्यूज़ का भरोसेमंद साथी!जागरण लोकल ऐपडाउनलोड करें