Bihar: बिहार में PFI पर कस रहा शिकंजा, NIA की टीम पहुंची कटिहार; संदिग्ध युवक को हिरासत में लेकर कर रही पूछताछ
बिहार के कटिहार में मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के दलन में एनआईए की टीम ने रविवार को छापेमारी की। इस दौरान टीम ने एक युवक को हिरासत में लिया है। युवक से महिला थाने में पूछताछ की जा रही है। बताया जा रहा है कि पीएफआई कनेक्शन को लेकर संदिग्ध युवक से पूछताछ की जा रही है। यह मामला पटना पुलवारी शरीफ से जुड़ा है।
By Jagran NewsEdited By: Yogesh SahuUpdated: Sun, 13 Aug 2023 02:02 PM (IST)
जागरण संवाददाता, कटिहार। बिहार के कटिहार में मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के दलन में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की टीम ने रविवार को छापेमारी की। इस दौरान टीम ने एक युवक को हिरासत में लिया है।
युवक से महिला थाने में पूछताछ की जा रही है। बताया जा रहा है कि पीएफआई कनेक्शन को लेकर संदिग्ध युवक से पूछताछ की जा रही है। यह मामला पटना पुलवारी शरीफ से जुड़ा है।बता दें कि पिछले वर्ष पटना के फुलवारीशरीफ में पीएफआईए दफ्तर में एनआईए की छापेमारी के बाद कटिहार एनआईए की रडार पर है।
फुलवारी शरीफ में छापामारी के बाद पांच बार एनआईए ने जिले के अलग-अलग स्थानों पर दबिश दी है। रविवार की सुबह भी एनआईए की टीम ने मुफस्सिल थाना के मोंगरा फाटक में छापामारी की।
ट्यूशन पढ़ाता है संदिग्ध, महिला थाने में हो रही पूछताछ
यहां ट्यूशन पढ़ाने वाले एक युवक को एनआईए की टीम पूछताछ के लिए उठाया। महिला थाने में संदिग्ध युवक से पूछताछ की जा रही है।बताया जा रहा है कि प्रतिबंधित पोपुलर फ्रंट आफ इंडिया से कनेक्शन को लेकर एनआईए की टीम ने छापामारी की कार्रवाई की।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।