Move to Jagran APP

Nitish Kumar : 'ई बतवा तो आप...' नीतीश ने संजय झा से इशारों में क्या कहा? 20 मिनट के भाषण में 10 बार हंसे सीएम

Bihar Politics बिहार के सीएम नीतीश कुमार भी लोकसभा चुनाव को लेकर काफी एक्टिव हैं। उन्होंने शनिवार को कटिहार जिले में चुनावी सभा की। खास बात यह है कि इसी जिले में शनिवार को तेजस्वी भी चुनाव प्रचार कर रहे थे। नीतीश कुमार ने लोगों को संबोधित करते हुए जमकर ठहाके लगाए। उन्होंने राज्यसभा सांसद संजय झा को इशारों में भी कुछ बातें कह दी।

By Pradeep Gupta Edited By: Mukul Kumar Updated: Sun, 21 Apr 2024 10:00 AM (IST)
Hero Image
डुमरिया में सभा को संबोधित करते मुख्यमंत्री
प्रदीप गुप्ता, संवाद सहयोगी, कटिहार। Bihar Politics In Hindi मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने डंडखोरा प्रखंड के सदानंद उच्च विद्यालय डुमरिया के मैदान में एनडीए जदयू प्रत्याशी दुलाल चंद्र गोस्वामी के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित किया। उन्होंने अपने 20 मिनट के भाषण में 10 बार हंसते हुए अपनी बात कही।

एक बार तो सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए राज्यसभा सदस्य संजय झा की ओर हंसते हुए इशारा किया तथा कहा कि ई बतवा तो आप भी बता सकते थे, हमहीं से कहवा रहे हैं। सरकार की योजना व उपलब्धि की चर्चा के बीच भी मुख्यमंत्री रह रहकर अपनी मुस्कान व हंसी नहीं रोक पा रहे थे।

पंचायत सरकार भवन बनाकर पंचायत के अधिकार के लिए काम किया- नीतीश

सीएम ने कहा कि पंचायत सरकार भवन बनाकर पंचायत के अधिकार के लिए काम किया गया। उन्होंने कहा कि अगले वर्ष तक सभी पंचायतों में पंचायत सरकार भवन का निर्माण करा लिया जाएगा। उन्होंने अपने भाषण के दौरान मुसलिम वर्ग के मतदाताओं को लुभाने की कोशिश भी की।

उन्होंने कहा कि भाजपा व जदयू मिलकर सभी धर्मों के लिए काम कर रही है। कटिहार मेडिकल कॉलेज की स्थापना के समय कई लोग इसका विरोध कर रहे थे। वे मेडिकल कॉलेज के कार्यक्रम में आते रहे हैं।

सीएम ने अपने काम गिनाए

सीएम ने पूर्णिया-नरेनपुर फोरलेन, गंगा नदी पर पुल, बाढ़ व कटाव की रोकथाम को लेकर किए जा रहे काम को भी गिनाया। उन्होंने लोगों से एनडीए प्रत्याशी को विजयी बनाए जाने का आश्वासन मांगने के साथ प्रत्याशी दुलाल चंद्र गोस्वामी को माला पहनाई।

इस अवसर पर बरारी विधायक विजय सिंह, डॉ अहमद अशफाक करीम,हिमराज सिंह,सूरज प्रकाश राय,ओम प्रकाश यादव, मुकेश पासवान, निरंजन मंडल, पुरूषोतम बर्मा,सतीश ठाकुर,जिला परिषद सदस्य मुकेश पौदार, आदि मौजूद थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जदयू जिला अध्यक्ष शमीम इकबाल ने किया। जबकि मंच संचालन इम्तियाज हैदर ने किया।

यह भी पढ़ें-

Tejashwi Yadav : तेजस्वी ने मंच पर कह दी ऐसी बात कि लोग लगाने लगे ठहाके, लालू के अंदाज में ले ली BJP की चुटकी

Bihar Politics : इन छह सीटों पर कौन होगा उम्मीदवार? आज हो जाएगा फाइनल, सुबह 10.30 बजे से शुरू होगी कांग्रेस की बैठक

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।