Purnia Narenpur Four Lane: चुनाव से पहले PM मोदी ने दी सौगात! पूर्णिया-नरेनपुर फोरलेन सहित इन परियोनाओं का किया उद्घाटन
दिल्ली से वीडियों कांफ्रेसिंग के जरिये सोमवार को पीएम मोदी ने 2854 करोड़ से नवनिर्मित एनएच 131 ए पूर्णिया नरेनपुर फोरलेन सड़क सहित एनएच 81 सड़क व रेल उपरगामी पुल का उद्घाटन किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पटना के शास्त्रीनगर स्थित उर्जा विभाग के आडिटोरियम में फाेरलेन व आरओबी के शिलापट का अनावरण पीएम ने वीसी के माध्यम से किया।
संवाद सहयोगी, कटिहार। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को दिल्ली से वीडियों कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से 2854 करोड़ से नवनिर्मित एनएच 131 ए पूर्णिया नरेनपुर फोरलेन सड़क सहित एनएच 81 सड़क व रेल उपरगामी पुल का उद्घाटन किया।
पटना के शास्त्रीनगर स्थित उर्जा विभाग के ऑडिटोरियम में फाेरलेन व आरओबी के शिलापट का अनावरण पीएम ने वीसी के माध्यम से किया। उदघाटन समारोह से उक्त शिलापट को विभाग द्वारा मनिहारी फोरलेन सहित उक्त स्थल पर लगाया जाएगा।
लोकार्पण में ये लोग थे मौजूद
दिल्ली से पीएम द्वारा लोकार्पण को लेकर पटना में आयोजित कार्यकम में उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, विजय कुमार सिन्हा व कटिहार सांसद दुलाल चंद्र गोस्वामी मुख्य रूप से मौजूद थे।सांसद ने बताया कि पीएम द्वारा 2494 करोड़ से निर्मित पूर्णिया-नरेनपुर फोरलेन 131ए सड़क तथा 104 करोड़ की राशि बनाए गए शहर के समीप स्थित मनिया में एनएच 81 सड़क व रेल रोड ओवरब्रिज का उद्घाटन किया।
झारखंड सहित पूर्वोत्तर क्षेत्र के आर्थिक गतिविधियों में आएगी तेजी
सांसद ने कहा कि मनिहारी-साहिबगंज के बीच गंगा नदी पर पुल का निर्माण कार्य काफी तेजी से चल रहा है। झारखंड से बेहतर कनेक्टिविटी को लेकर केंद्र सरकार द्वारा बनाए जा रहे मनिहारी व साहिबगंज के बीच गंगा नदी पर पुल का निर्माण 2025 तक पूरा हो जाने की संभावना है। जिसके बाद बिहार से झारखंड सहित पूर्वोत्तर क्षेत्र के आर्थिक गतिविधियों में तेजी आएगी।50 किमी लंबे फोरलेन का निर्माण कार्य हो चुका है पूरा
पूर्णिया से नरेनपुर लगभग 50 किलोमीटर लंबे फोरलेन सड़क का निर्माण कार्य पूरा हो गया है। 1805 करोड़ की राशि से पूर्णिया नरेनपुर फोरलेन का निर्माण होने से कोसी व सीमांचल के लोगो को सुविधा होगी। इससे आर्थिक गतिविधियों में भी तेजी आएगी।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।