Move to Jagran APP

स्टेशन पर बनेगा अत्याधुनिक मॉल, हुआ भूमि पूजन

कटिहार। कटिहार रेलवे स्टेशन के पश्चिम द्वार से सटे रेलवे की जमीन पर एमएफसी अत्याधुनिक

By JagranEdited By: Published: Fri, 13 Dec 2019 01:01 AM (IST)Updated: Fri, 13 Dec 2019 06:08 AM (IST)
स्टेशन पर बनेगा अत्याधुनिक मॉल, हुआ भूमि पूजन

कटिहार। कटिहार रेलवे स्टेशन के पश्चिम द्वार से सटे रेलवे की जमीन पर एमएफसी अत्याधुनिक मॉल का निर्माण होगा। इसको लेकर गुरुवार को भूमि पूजन किया गया। इस अवसर पर रेलवे के कई पदाधिकारी, प्रशासनिक पदाधिकारी सहित शहर के कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित हुए। एमएफसी रियल टेक प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक नारायण मल्लिक ने बताया कि शहर में यह ऐसा पहला मॉल बन रहा है। इसमें एक छत के नीचे एशिया की कई बड़ी नामी गिरामी कंपनी की वस्तुएं मिलेगी। साथ ही दो-दो मल्टीप्लेक्स सहित प्रीमियम होटल भी इस मॉल में उपलब्ध रहेगी। श्री मल्लिक ने बताया कि इस मॉल में ग्राउंड, पहला और दूसरे फ्लोर पर अत्याधुनिक शोरूम, रेस्टूरेंट और बिग बाजार उपलब्ध रहेगा। जबकि ऊपरी फ्लोर पर ़फूड कोर्ट सहित बच्चों के खेलने को लेकर भी टेरिस भी बनाए जाएंगे। यह मॉल मार्च 2021 तक बनकर तैयार हो जाएगा।

श्री मल्लिक ने बताया कि रेलवे की यह योजना है कि देश के सभी बड़े स्टेशनों को भी हवाई अड्डे जैसी अत्याधुनिक बनाया जाय और इसी को लेकर यह योजना रेलवे के आरएलडीए द्वारा बनाई गई है। फिलहाल पटना साहिब में यह बनकर तैयार हो चुका है और चालू हो चुका है। जबकि भागलपुर और गया में यह करीब-करीब बनकर तैयार हो गया है। इस अवसर पर रेलवे के प्रवर वाणिज्य प्रबंधक वीएन द्विवेदी, न्यायायिक दंडाधिकारी धर्मेन्द्र कुमार सिंह, सदर अनुमंडलाधिकारी नीरज कुमार, सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अनिल कुमार, सीसीएमआइ जेबी पासवान, रामप्रवेश कुमार एमएफसी के पार्टनर कुंदन कुमार सिंह सहित कई बड़े अधिकारी और शहर के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित हुए। इस अवसर पर कोलकाता से आये कलाकारों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया।


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.