Move to Jagran APP

एक्सप्रेस ट्रेनों में सामान्य बोगी की कमी से यात्रियों को हो रही परेशानी

कटिहार। कटिहार-बरौनी रेलखंड पर चलने वाली एक्सप्रेस ट्रेनों में जेनरल बोगी की संख्या कम

By JagranEdited By: Published: Fri, 14 Sep 2018 01:37 AM (IST)Updated: Fri, 14 Sep 2018 01:37 AM (IST)
एक्सप्रेस ट्रेनों में सामान्य बोगी की कमी से यात्रियों को हो रही परेशानी

कटिहार। कटिहार-बरौनी रेलखंड पर चलने वाली एक्सप्रेस ट्रेनों में जेनरल बोगी की संख्या कम रहने से यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। इससे यात्रियों को घंटों खड़ा होकर यात्री करनी पड़ती है। इस रेलखंड के लंबी दूरी के गाड़ियों में जेनरल बोगी की संख्या महज चार से पांच होती है। कटिहार से पटना जाने वाली इंटरसिटी, कैपिटल एक्सप्रेस, हाटे बजार, आम्रपाली सहित अन्य सवारी गाड़ियों में बोगी की कमी रहती है। खास कर कटिहार से पटना व दिल्ली को जाने वाली इंटरसिटी सहित अन्य ट्रेनों में जेनरल बोगी की कमी के कारण काढ़ागोला, कुर्सेला, नवगछिया आदि स्टेशन पर गाड़ी पकड़ने वाले यात्री को काफी परेशानी होती है। कटिहार से ही भरकर आने वाली इस ट्रेन में खचाखच भीड़ हो जाती है। ऐसे में इन स्टेशन पर चढ़ने वाले यात्री को धक्का-मुक्की खाते सफर करना पड़ता है। बरेटा की मुखिया रीता ¨सह, सिक्कट की मुखिया सोनी चौधरी व सकरैली मुखिया बालकृष्ण पटेल ने कहा कि एक तो कटिहार बरौनी रेलखंड पर सवारी गाड़ियां कम है। कटिहार से महज एक ट्रेन पटना और दिल्ली लिए खुलती है। उसमें भी बोगी कम रहती है। कटिहार से गाड़ी नहीं रहने के कारण मजदूर इंटरसिटी से पटना जाकर दिल्ली के लिए ट्रेन पकड़ते है।


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.