Bihar Politics: 'आरक्षण के नाम पर लालू यादव ने...', सम्राट चौधरी का RJD सुप्रीमो पर तीखा हमला
डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कहा कि कांग्रेस व राजद को सिर्फ अपने परिवार की चिंता है। आरक्षण के नाम पर लालू यादव ने अपने परिवार को आगे बढ़ाने का काम किया है। वहीं विजय सिन्हा ने कहा कांग्रेस के लोगों ने परिवारवाद की महामारी को पूरे देश में फैलाया। राजद व कांग्रेस के लोगों को सिर्फ अपने परिवार की चिंता है न की समाज की।
संवाद सूत्र, सालमारी (कटिहार)। एनडीए प्रत्याशी दुलालचंद गोस्वामी के समर्थन में आजमनगर थाना मैदान में गुरुवार को भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सह डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी व विजय कुमार सिन्हा ने चुनावी सभा को संबोधित किया। डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कहा कि बिहार में माफियाओं की खैर नहीं चाहे वह भूमि माफिया हो बालू माफिया हो या शराब माफिया हो।
उन्होंने कहा कि या तो माफिया जेल में होंगे या देश छोड़कर विदेश चले जाएंगे। माफिया पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस व राजद को सिर्फ अपने परिवार की चिंता है। आरक्षण के नाम पर लालू यादव ने अपने परिवार को आगे बढ़ाने का काम किया है।
'पीएम मोदी का सिपाही चुनाव लड़ रहा है'
डिप्टी सीएम ने आगे कहा कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने कश्मीर से धारा 370 हटाने का काम किया। उन्होंने कहा कि दुलालचंद गोस्वामी को संसद पहुंचाकर मतदाताआ नरेंद्र मोदी के हाथों को मजबूत करने का काम करें। कटिहार से एनडीए प्रत्याशी के रूप में चुनाव पीएम मोदी का एक सिपाही लड़ रहा है। एनडीए का आंकड़ा लोकसभा चुनाव में इस बार 400 के पार होगा।'राजद व कांग्रेस को सिर्फ अपने परिवार की चिंता'
सभा को संबोधित करते हुए डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने कहा कांग्रेस के लोगों ने परिवारवाद की महामारी को पूरे देश में फैलाया। राजद व कांग्रेस के लोगों को सिर्फ अपने परिवार की चिंता है, न की समाज की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों को अगर मजबूत करना है तो एनडीए के एक सिपाही दुलालचंद गोस्वामी को विजयी बनाएं।मंच का संचालन भाजपा जिलाध्यक्ष मनोज राय ने किया। सभा को पूर्व डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद, एनडीए प्रत्याशी दुलाल चंद्र गोस्वामी, एमएलसी अशोक अग्रवाल, राजस्व मंत्री दिलीप जायसवाल, विधायक निशा सिंह कोढ़ा विधायक कविता पासवान पूर्व सांसद निखिल चौधरी ने भी संबोधित किया। इस मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रकाश शर्मा, जदयू के प्रखंड अध्यक्ष सुनील सिंहा, जदयू नेता राकेश सिंह, अब्दुल सलाम, सज्जाद आलम आदि मौजूद थे।
ये भी पढ़ें- Bihar Politics: इधर नीतीश से मुलाकात, उधर JDU में ज्वाइनिंग; पूर्व सांसद ने लालू के साथ कर दिया 'खेला'ये भी पढ़ें- 'Chirag Paswan ने अपने जीजा जी को...', ये क्या बोल गए तेजस्वी यादव; 'चाचा' नीतीश को भी खूब सुनाया
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।