Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

कटिहार से गुवाहाटी के बीच अप्रैल 2021 तक पूरा होगा विद्युतीकरण कार्य : जीएम

कटिहार। कोरोना संक्रमण के दौरान एनएफ रेलवे के महाप्रबंधक संजीव रॉय ने वर्चुअल संवाद के

By JagranEdited By: Updated: Sat, 29 Aug 2020 09:13 PM (IST)
Hero Image
कटिहार से गुवाहाटी के बीच अप्रैल 2021 तक पूरा होगा विद्युतीकरण कार्य : जीएम

कटिहार। कोरोना संक्रमण के दौरान एनएफ रेलवे के महाप्रबंधक संजीव रॉय ने वर्चुअल संवाद के जरिये एनएफ रेलवे की उपलब्धि की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कटिहार से स्पेशल ट्रेन के रूप में पश्चिम बंगाल एवं झारखंड के लिए ट्रेन परिचालन को लेकर रेलवे तैयार है, परिचालन संबंधी आदेश निर्गत होते ही इसका परिचालन शुरू किया जा सकता है। जबकि पूर्व से चल रही सभी स्पेशल ट्रेनों का परिचालन जारी रहेगा। उन्होंने व्यापार बढ़ाने को लेकर लगातार सकारात्मक पहल करने की बात कही। बताया कि कोरोना काल के दौरान 720 पार्सल ट्रेनों के अलावे चार किसान पार्सल स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया गया। जबकि सीमेंट लोडिग इसबार पिछले वर्ष की तुलना में 188 फीसदी अधिक रहा। उन्होंने रेल क्षेत्र के विकास को लेकर जानकारी देते हुए बताया कि कटिहार से गुवाहाटी तक का विद्युतीकरण कार्य अप्रैल 2021 तक पूरा कर लिया जाएगा। वर्तमान में एनएफ रेलवे अंतर्गत ई-ऑफिस के तहत कार्य किया जा रहा है। एनएफ रेल अंतर्गत रेल प्रशासन द्वारा लगभग 750 से अधिक कोरोना मरीजों का उपचार कर उन्हें डिस्चार्ज किया गया है। जबकि 215 मरीजों का उपचार जारी है।

लोकल न्यूज़ का भरोसेमंद साथी!जागरण लोकल ऐपडाउनलोड करें