Move to Jagran APP

लॉकडाउन में भी टिकट दलालों की रही सक्रियता

कटिहार। लॉकडाउन के दौरान श्रमिक स्पेशल ट्रेन एवं जून माह से सौ जोड़ी विशेष ट्रेनों का

By JagranEdited By: Updated: Mon, 15 Jun 2020 07:55 PM (IST)
Hero Image
लॉकडाउन में भी टिकट दलालों की रही सक्रियता

कटिहार। लॉकडाउन के दौरान श्रमिक स्पेशल ट्रेन एवं जून माह से सौ जोड़ी विशेष ट्रेनों का परिचालन शुरू होने के साथ ही टिकट दलाल फर्जी रेल टिकट के कारोबार में सक्रिय हो गए। मई माह में पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के विभिन्न स्टेशनों पर रेल सुरक्षा बल एवं सीडीपीएस की टीम द्वारा आठ टिकट दलालों को गिरफ्तार किया गया। इस दौरान 4.54 लाख मूल्य का रेल टिकट बरामद किया गया। पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी सुभानन चंद्रा ने बताया कि रेल टिकटों की अवैध बिक्री को लेकर छह दलालों को मई माह में गिरफ्तार किया गया। पकड़े गए दलालों के पास से 2.91 लाख मूल्य का रेल टिकट बरामद किया गया। कटिहार स्टेशन पर टिकट दलाली के मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया जा चुका है। वहीं गुवाहाटी में एक ट्रैवल एजेंसी में छापेमारी के दौरान 1.63 लाख का ई रेल टिकट बरामद कर एजेंसी संचालक को गिरफ्तार किया गया। सीपीआरओ ने बताया कि टिकट दलालों की सक्रियता को लेकर स्टेशनों को चिन्हित कर रेल सुरक्षा बल एवं सीपीडीएस टीम द्वारा कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने कहा कि एक जून से लॉकडाउन में छूट के बाद विशेष ट्रेनों का परिचालन शुरू होने के बाद यात्रियों की भीड़ बढ़ी है।

लोकल न्यूज़ का भरोसेमंद साथी!जागरण लोकल ऐपडाउनलोड करें