Train News: कब दौड़ेगी बिहार के इस रूट पर ब्रॉड गेज ट्रेनें? मांग तेज, लंब समय से बंद है परिचालन
चैंबर ऑफ कॉमर्स ने एनएफ रेलवे के महाप्रबंधक को पत्र लिखकर मीटर गेज से पूर्व में परिचालित होने वाली महत्वपूर्ण ट्रेनों का ब्रॉड गेज से पुन परिचालन शुरू कराए जाने की मांग की है। चैंबर ने महाप्रबंधक को उक्त ट्रेनों की सूची भी प्रेषित की है। चैंबर महासचिव भुवन अग्रवाल ने कहा कि पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे का कटिहार रेल मंडल एक महत्वपूर्ण व्यवसायिक रेल मंडल है।
संवाद सहयोगी, कटिहार। चैंबर ऑफ कॉमर्स ने एनएफ रेलवे के महाप्रबंधक को पत्र लिखकर मीटर गेज से पूर्व में परिचालित होने वाली महत्वपूर्ण ट्रेनों का ब्रॉड गेज से पुन परिचालन शुरू कराए जाने की मांग की है। चैंबर ने महाप्रबंधक को उक्त ट्रेनों की सूची भी प्रेषित की है।
चैंबर महासचिव भुवन अग्रवाल ने कहा कि पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे का कटिहार रेल मंडल एक महत्वपूर्ण व्यवसायिक रेल मंडल है। इस स्टेशन से काफी संख्या में लोग अपने कारोबार के सिलसिले में पटना, दिल्ली सहित अन्य शहरों को जाते हैं।
महत्वपूर्ण ट्रेनों का परिचालन बंद किया गया- भुवन
उन्होंने कहा कि पूर्व में कटिहार रेल मंडल के रास्ते मीटर गेज से कई महत्वपूर्ण ट्रेनों का परिचालन होता था, लेकिन रेल लाइनों का अमान परिवर्तन के साथ विद्युतीकरण के बाद से ऐसे महत्वपूर्ण ट्रेनों का परिचालन बंद कर दिया गया है, जिस कारण रेल यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। वहीं, दूसरी ओर रेलवे को राजस्व की भी क्षति हो रही है।महासचिव ने कहा कि कटिहार रेल मंडल होकर पूर्व में कटिहार सोनपुर-पटना हरिहरनाथ एक्सप्रेस, गुवाहाटी-लखनऊ जीएल एक्सप्रेस, जोगबनी-प्रयागराज संगम एक्सप्रेस, गुवाहाटी-लखनऊ-अवध तिरहुत मेल, फारबिसगंज-सोनपुर-पटना कोसी एक्सप्रेस और सिलीगुड़ी-वाराणसी एक्सप्रेस ट्रेनों का परिचालन होता था। रेल यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते उक्त ट्रेनों का परिचालन फिर से शुरू कराए जाने की मांग की।
ये भी पढ़ें-
KK Pathak के राज में यह क्या? डीएम के पास अचानक पहुंची महिला, खोल दी सरकारी स्कूलों की पोल
5 हजार Niyojit Shikshak पर बड़ा संकट! KK Pathak के विभाग ने तैयार कर लिया प्लान; अब क्या करेंगे गुरुजी
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।5 हजार Niyojit Shikshak पर बड़ा संकट! KK Pathak के विभाग ने तैयार कर लिया प्लान; अब क्या करेंगे गुरुजी