Katihar News : फलका में बरंडी नदी में दिखीं दाे डॉल्फिन, एक को पकड़कर ग्रामीणों ने मार डाला
Katihar News बिहार के कटिहार जिले में नदी में दिखाई दी डॉल्फिन को मारने का मामला सामने आया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। बताया जा रहा है कि यहां की नदी में ग्रामीणों को दो डॉल्फिन दिखाई दी थीं। पुलिस के अनुसार सूचना मिलने पर तुरंत वन विभाग को भी सूचित किया गया था। परंतु डॉल्फिन को बचाया नहीं जा सका।
संवाद सूत्र, फलका (कटिहार)। फलका थाना क्षेत्र के निसुन्दरा पुल के समीप बरंडी नदी में दो डॉल्फिन अठखेलियां करती नजर आई। एक डॉल्फिन को पकड़कर अज्ञात ग्रामीणों ने मार डाला।
डॉल्फिन को रेस्क्यू करने में स्थानीय पुलिस व वन विभाग की कोशिश नाकाम रही। कुछ ग्रामीणों द्वारा एक डॉल्फिन को मारे जाने से वन विभाग के प्रति स्थानीय ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है।बताया जाता है कि मंगलवार की सुबह निसुन्दरा पुल के समीप बरंडी नदी में दो डॉल्फिन के होने की बात सामने आई थी। इसके बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस की दी।
जानकारी मिलते ही फलका थनाध्यक्ष मुन्ना कुमार पटेल व अवर निरीक्षक राजू कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच इससे संबंधित जानकारी ली।फलका पुलिस ने भी नदी में दो डॉल्फिन देखे जाने की पुष्टि की। नदी में डॉल्फिन होने की खबर तेजी से फैली। देखते ही देखते ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई।
थानाध्यक्ष ने इसकी जानकारी प्रखंड विकास पदाधिकारी व वन विभाग को भी दी। कटिहार से वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। डॉल्फिन को रेस्क्यू करने का प्रयास विफल रहा।
देर शाम सूचना मिली कि बालू टोला के समीप कुछ अज्ञात ग्रामीणों द्वारा एक डॉल्फिन को पकड़कर मार डाला है। थानाध्यक्ष ने बताया कि इसकी जांच की जा रही है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।