'मेरी पत्नी का थानेदार से है अवैध संबंध'; महिला सिपाही के पति ने लगाया आरोप, SP ने लिया सख्त एक्शन
Bihar News बिहार के कटिहार जिले से पुलिस विभाग में प्रेस-प्रसंग का मामला सामने आया है। इस मामले की शिकायत खुद महिला सिपाही के पति ने की है। पीड़ित का आरोप है कि उसकी पत्नी महिला सिपाही के तौर पर यहां तैनात है। महिला के थानाध्यक्ष से अवैध संबंध हैं। पीड़ित ने एसपी से लिखित आवेदन देकर जांच और कार्रवाई करने की मांग की है।
संवाद सूत्र, कटिहार। पुलिस विभाग में आए दिन प्रेम प्रसंग का मामला उजागार हो रहा है। कई बार महिला पुलिस कर्मी को प्रेम प्रसंग में जान भी गवानी पड़ी है।
अब ऐसा ही एक मामला कटिहार में सामने आया है। यहां एक थानाध्यक्ष पर अपने ही थाने की 112 पर तैनात महिला पुलिस कर्मी के साथ अवैध संबध रखने का आरोप लगा है।यह आरोप महिला के पति ने पुलिस अधीक्षक जितेंद्र कुमार को लिखित आवेदन देकर लगाया है। उन्होंने एसपी को दिए आवेदन में थानेदार पर उचित कार्रवाई की मांग की है। इधर, एसपी ने आवेदन मिलते ही मुख्यालय डीएसपी को जांच का आदेश दिया है।
आवेदन में महिला सिपाही के पति ने क्या कहा?
महिला सिपाही के पति ने आवेदन में बताया है कि उनकी पत्नी महिला सिपाही के पद पर 112 डायल में पद स्थापित है। पत्नी और थानाध्यक्ष एक ही मकान में ऊपर-नीचे रहते हैं।पीड़ित ने कहा कि थानाध्यक्ष होने के कारण वह अपने पद का दुरुपयोग कर मेरी पत्नी के साथ नाजायज संबंध बनाए हुए हैं।
उन्होंने कहा कि उन्हें पत्नी के इंस्टाग्राम अकाउंट से पता चला कि थानाध्यक्ष के उनकी पत्नी के साथ अवैध संबध हैं।
पीड़ित ने एसपी को आवेदन देकर इस घटना की छानबीन कर थानाध्यक्ष के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।