कटिहार में वन विभाग द्वारा पार्क के सुंदरीकरण और गोगाबील झील की घेराबंदी व स्लुइस गेट निर्माण को लेकर विभाग को प्रस्ताव भेजा गया है। वन विभाग द्वारा मेजर आशुतोष और इंदिरा गांधी पार्क के सुंदरीकरण का काम भी जल्द कराया जाएगा। इसके अलावा समाहरणालय स्थित पार्क की घेराबंदी सहित दोनों पार्क में बच्चों व बड़े लोगो के मनोरंजन के लिए झूला सहित इससे संबंधित अन्य सामान लगाया जाएगा।
संवाद सूत्र, कटिहार। कटिहार जिले में वन विभाग द्वारा पार्क के सुंदरीकरण और गोगाबील झील की घेराबंदी व स्लुइस गेट निर्माण को लेकर विभाग को प्रस्ताव भेजा गया है। वन विभाग द्वारा शहर के मेजर आशुतोष पार्क और इंदिरा गांधी पार्क के सुंदरीकरण का कार्य भी बहुत जल्द कराया जाएगा।
समाहरणालय स्थित पार्क की घेराबंदी सहित दोनों पार्क में बच्चों व बड़े लोगो के मनोरंजन के लिए झूला सहित इससे संबंधित अन्य सामान लगाया जाएगा।
इसके अलावा, मिरचाईबाड़ी स्थित चिल्ड्रेंस पार्क में अतिरिक्त सुविधा मुहैया कराई जाएगी। वहीं, मनिहारी स्थित गोगाबिल झील को पर्यटन स्थल के रूम में विकसित करने को लेकर इसका घेराव और स्लूइस गेट का निर्माण कराया जाएगा।
गोगाबील झील में मिलेगी बोटिंग की सुविधा
विभाग द्वारा गोगाबील झील में बोटिंग की सुविधा के लिए विभाग को दो मोटरचालित बोट उपलब्ध कराया गया है। पांच बोट और उपलब्ध कराया जाएगा।
वहीं, वन विभाग द्वारा चेथरियापीर में दो ,कदवा में दो,धरमैली में चार,आजमनगर में दो गोगाबील झील में चार बैरक रूम बनाया जाएगा। विभाग वन की सुरक्षा व सामान सुरक्षित रखने को लेकर बैरक के निर्माण का प्रस्ताव भेजा है।
वन अधिकारी ने क्या कहा?
पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के रेंजर सत्येन्द्र कुमार झा ने बताया कि विभाग द्वारा इस प्रस्ताव के अलावा वन विभाग की जमीन की घेराबंदी को लेकर भी प्रस्ताव भेजा गया है।
प्रस्ताव की स्वीकृति मिलने के बाद कार्य का प्रारंभ कराया जाएगा।
उन्होंने बताया कि गोगाबील झील में बहुत जल्द बोटिंग की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। इसको लेकर मोटर चालित छह सीट वाली बोट उपलब्ध कराया जाना है।
यह भी पढ़ें: Siwan News: ‘माय’ नहीं, इस बार सिवान में नया समीकरण कर रहा काम; प्रत्याशियों की बढ़ी धड़कन; चर्चा में हिना शहाब
Lok sabha Election 2024: 'पांच किलो अनाज नहीं, रोजगार की व्यवस्था करे सरकार', तेजस्वी यादव संग चुनाव प्रचार कर रहे मुकेश सहनी ने और क्या कहा, पढ़ें इंटरव्यू
Bihar News: मोबाइल पर बात करने पर मां ने मारा थप्पड़, फिर किशोरी ने उठाया खौफनाक कदम; परिवार में मचा कोहराम
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।