Bihar Crime: मोबाइल पर पहले हुई तू-तू मैं-मैं, फिर कर दिया चैलेंज... बदमाशों ने दिनदहाड़े युवक को उतारा मौत के घाट
बिहार के खगड़िया में एक युवक की फोन पर हुए विवाद के बाद दिनदहाड़े हत्या कर दी गई। मृतक की कुछ अज्ञात युवकों के साथ फोन पर तू-तू मैं-मैं हुई थी। बात चैलेंज तक पहुंच गई। फिर मृतक बौरना पहुंचा और यहां घात लगाए बैठे बदमाशों ने चाकू घोंपकर उसकी बेरहमी से हत्या कर दी। पुलिस ने स्वजनों की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया है।
By Edited By: Rajat MouryaUpdated: Sat, 21 Oct 2023 07:46 PM (IST)
संवाद सूत्र, गोगरी (खगड़िया)। Bihar Murder News छोटी बौरना ढाला के पास शनिवार को दिनदहाड़े एक युवक की चाकू घोंपकर बदमाशों ने हत्या कर दी। मृतक की पहचान गोगरी थाना क्षेत्र के रामपुर निवासी मु. कयूम के 21 वर्षीय पुत्र सोनू आलम के रूप में की गई है। फिलहाल, घटना का कारण फोन पर हुए झगड़े को बताया जा रहा है।
देर शाम तक मामले में केस नहीं किया गया था। सूत्रों के अनुसार, सोनू की कुछ अज्ञात युवकों के साथ मोबाइल फोन पर तू-तू मैं-मैं हुई। चैलेंज करने की बात की गई। इसके बाद सोनू बौरना पहुंचा। वहां पहले से घात लगाए बदमाशों ने उसकी चाकू घोंपकर हत्या कर दी।
भूमि विवाद से जुड़ा हो सकता है मामला
सूचना पर गोगरी पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। घटना का कारण भूमि विवाद से जोड़कर भी देखा जा रहा है। पुलिस के अनुसार, घटना की पूरी वजह अब तक सामने नहीं आई है। गहन-छानबीन की जा रही है।स्वजनों ने लगाया जाम
इधर, घटना से आक्रोशित स्वजनों और ग्रामीणों ने महेशखूंट-अगुवानी पथ को गोगरी रेफरल अस्पताल के पास कुछ देर के लिए जाम कर दिया। सूचना पर पुलिस अधिकारियों के पहुंचने और समझाने-बुझाने के बाद जाम हटा।समाचार लिखे जाने तक मामले में केस नहीं हुआ था। घटना के बाद रामपुर में मातमी सन्नाटा पसर गया है।
ये भी पढ़ें- महिला सिपाही मर्डर केस : 3 फोन कॉल और 6 ट्रेन... पटना पुलिस के हाथ लगे अहम सुराग, अब पकड़ा जाएगा हत्यारा पति!मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा जा रहा है। अब तक परिवार वालों की ओर से आवेदन नहीं मिला है। प्राथमिक तौर पर जो जानकारी मिली है, उसमें सोनू की किसी से मोबाइल पर गरमा-गरम बहस हुई थी। उसके बाद वह बौरना पहुंचा था। भूमि विवाद की बात भी सामने आ रही है। गहन अनुसंधान में घटना का स्पष्ट कारण पता चलेगा। पुलिस सभी बिंदुओं पर गहन छानबीन कर रही है। - रमेश कुमार एसडीपीओ, गोगरी
ये भी पढ़ें- नवादा में भीषण सड़क हादसा; तेज रफ्तार कार की चपेट में आने से दो लोगों की दर्दनाक मौत, दो गंभीर रूप से जख्मी
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।