Rajesh Verma: कौन हैं खगड़िया से उम्मीदवार राजेश वर्मा? पैसे के मामले में काफी आगे; इस चुनाव में मिली थी जीत
Bihar Politics बिहार की सियासत में इस बार खगड़िया लोकसभा सीट भी काफी चर्चा में है। चिराग पासवान की पार्टी ने यहां से उम्मीदवार राजेश वर्मा को बनाया है। वहीं महागठबंधन की तरफ से सीपीआई (एम) ने खगड़िया से संजय कुमार को उम्मीदवार बनाया है। राजेश वर्मा का चिराग पासवान से पुराना कनेक्शन रहा है। राजेश वर्मा 2017 से ही राजनीति में सक्रिय हैं। वह चुनाव भी लड़ चुके हैं।
डिजिटल डेस्क, खगड़िया। Bihar Political News Hindi: बिहार की खगड़िया लोकसभा सीट इस बार फिर से चर्चा में हैं। दरअसल, लोकजनशक्ति पार्टी (रामविलास) के मुखिया चिराग पासवान ने इस बार युवा चेहरे को मौका दिया है। चिराग पासवान ने इस बार राजेश वर्मा को खगड़िया लोकसभा सीट से उतारा है।
राजेश वर्मा (Rajesh Verma) काफी युवा चेहरा हैं और तेज तर्रार माने जाते हैं। हालांकि, राजेश वर्मा पहली बार चुनावी मैदान में किस्मत नहीं आजमा रहे हैं, उन्होंने पहले भी चुनाव लड़कर लोगों को चौंकाया था। तो चलिए जानते हैं कौन हैं राजेश वर्मा और चिराग पासवान ने उन्हें खगड़िया से क्यों टिकट मिला?
कौन हैं राजेश वर्मा (Who is Rajesh Verma Khagaria Candidate)
राजेश वर्मा (Rajesh Verma) भागलपुर के रहने वाले हैं और आसपास के जिले के चर्चित चेहरे हैं। राजेश वर्मा पहली बार लोकसभा चुनाव के लिए मैदान में उतरने जा रहे हैं। राजेश वर्मा भागलपुर से 2020 में लोजपा के टिकट पर विधानसभा चुनाव भी लड़ चुके हैं। वह भागलपुर के डिप्टी मेयर के पद पर भी रह चुके हैं। राजेश वर्मा सोशल मीडिया पर भी एक्टिव हैं। टिकट मिलने पर उन्हें मिठाई खिलाकर नेताओं ने स्वागत किया।जाने माने कारोबारी हैं राजेश वर्मा
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, राजेश वर्मा बिहार के भागलपुर जिले के जाने माने कारोबारी माने जाते हैं। वह रियल स्टेट कंपनी के मालिक भी हैं। उन्होंने इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रखी है। उन्होंने 2017 में भागलपुर नगर निगम के जरिए राजनीति में कदम रखा।
चिराग पासवान से रहा है पुराना नाता
राजेश वर्मा की काबिलियत को देखते हुए चिराग पासवान ने उन्हें 2020 के विधानसभा चुनाव में भागलपुर से टिकट दिया था। राजेश वर्मा ने 2020 के विधानसभा चुनाव में पहली बार में ही 20 हजार से अधिक वोट प्राप्त किया था। उसी समय से चिराग, राजेश वर्मा पर भरोसा जताने लगे। बता दें कि चिराग पासवान उस समय एनडीए से अलग हो गए थे।यह भी पढ़ेंShambhavi Choudhary: कितनी पढ़ी-लिखी हैं अशोक चौधरी की बेटी शांभवी? जानिए इनकी क्वालिफिकेशन; इस पद पर हैं तैनातBihar Politics: 'कोई मुंह फुलाए हुए है तो इसमें...', फिर क्यों नाराज हुए जीतन राम मांझी? सुना दी जमकर खरी-खोटी
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।