Move to Jagran APP

रेल प्रशासन ने चलाया अतिक्रमणकारियों की स्थायी संरचना पर बुलडोजर

खगड़िया। शहरवासियों ने वर्षों बाद अतिक्रमण हटाओ अभियान का असली नजारा देखा। रेलवे के वर

By JagranEdited By: Published: Thu, 12 Sep 2019 08:02 PM (IST)Updated: Fri, 13 Sep 2019 06:46 AM (IST)
रेल प्रशासन ने चलाया अतिक्रमणकारियों की स्थायी संरचना पर बुलडोजर

खगड़िया। शहरवासियों ने वर्षों बाद अतिक्रमण हटाओ अभियान का असली नजारा देखा। रेलवे के वरीय आइओ डब्ल्यू चंदन कुमार चौरसिया एवं सहायक मंडल इंजीनियर दिनेश कुमार के नेतृत्व में गुरुवार को दस बजे ही दल बल व लाव लश्कर के साथ अतिक्रमण हटाओ अभियान की शुरुआत की गई।

अतिक्रमण हटाओ अभियान में एसडीओ धर्मेन्द्र कुमार के द्वारा प्रतिनियुक्त मजिस्ट्रेट सीआइ संजय कुमार, पीडब्लूआइ ओमप्रकाश सिंह, जेई सह मजिस्ट्रेट अमरेन्द्र कुमार, आरपीएफ इंस्पेक्टर पंकज कुमार, जीआरपी थानाध्यक्ष एएन दुबे के साथ ढाई दर्जन पुलिस बल के अलावा नगर एवं चित्रगुप्त नगर थाना पुलिस ने सर्वप्रथम सन्हौली ढाला पर धावा बोला। अतिक्रमण हटाओ अभियान में तीन जेसीबी मशीन को उपयोग में लाया जा रहा था। जिससे स्थायी निर्माण को ध्वस्त किया जा रहा था। मिली जानकारी के अनुसार बीते तीन वर्ष के दौरान शहर में गंभीरता पूर्वक अतिक्रमण हटाओ अभियान नहीं चलाया गया था। जिससे अतिक्रमणकारियों का मनोबल काफी उंचा हो गया था। जिसमें जयप्रकाश नगर मुहल्ला के सामने स्थित रेलवे की जमीन पर स्थानीय लोगों ने स्थायी निर्माण खड़ा कर लिया था। अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान सन्हौली ढाला पर बने स्थायी निर्माण को ध्वस्त कर आवागमन का मार्ग आसान किया गया। वहीं जय प्रकाशनगर मुहल्ला स्थित पूर्वी केबिन ढाला से लेकर बलुआही तक रेलवे की जमीन पर बने पक्का निर्माण संरचना को जेसीबी मशीन से ध्वस्त किया गया। अतिक्रमण हटाओ अभियान के क्रम में रेलवे प्रशासन की ओर से की गई प्रशासनिक व्यवस्था को देखकर अतिक्रमणकारियों का हौसला पहले ही पस्त हो चुका है। अपवाद स्वरूप प्रशासन को हल्का-फुल्का विरोध का सामना करना पड़ा। जिसको नियंत्रित कर लिया गया।


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.