Bihar Khagaria News: थाने से कुछ दूर स्थित ज्वेलर्स की दुकान से 15 किलो चांदी ले उड़े चोर
Bihar Khagaria News जिले के नगर थाना के डेढ़ सौ गज की दूरी पर आभूषण दुकान में भीषण चोरी की वारदात को अंजाम दे चोर फरार हो निकले। ज्वेलर्स की माने तो 15 किलो चांदी की चोरी की गई है।
By Amit JhaEdited By: Shivam BajpaiUpdated: Mon, 14 Nov 2022 08:04 PM (IST)
जागरण संवाददाता, खगड़िया: नगर थाना क्षेत्र के मेन रोड स्थित एक आभूषण की दुकान में चोरों ने भीषण चोरी की घटना को अंजाम दिया है। शहर के मेन रोड, मुंगेरिया चौक के समीप लक्ष्मी दास एंड संस दुकान में चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम देकर पुलिस की नींद उड़ा दी है। दुकान के पीछे के तीन दरवाजों को तोड़कर चोर दुकान में घुसे और चांदी के बर्तन, पायल आदि को गायब कर दिया। यह दुकान नगर थाना से करीब डेढ़ सौ गज की दूरी पर है। 15 किलो चांदी की चोरी हुई है, ऐसा ज्वेलर्स का कहना है।
दुकानदार मनोज कुमार दास ने इसकी सूचना थाना को दी। इसके बाद पुलिस भी हक्का बक्का रह गई। अज्ञात चोरों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। दुकानदार ने बताया कि रविवार की रात दुकान बंद करके बगल में अपने आवास में चले गए। सुबह दुकान खोला तो पता चला कि दुकान में चोरी हुई है। बताया कि पीछे के दो लकड़ी का दरवाजा और एक लोहे का दरवाजा को तोड़कर चोर दुकान के अंदर घुसे। अब सवाल उठता है कि तीन दरवाजे टूट गए और थाना पुलिस को भनक तक नहीं लगी। दुकानदार ने बताया कि चोरी गए बर्तन और जेवरात की कीमत करीब पांच लाख की रही होगी। लगभग 15 किलो के आसपास चांदी के बर्तन और जेवरात की चोरी हुई है। प्रभारी थानाध्यक्ष राजीव रंजन ने बताया कि अज्ञात चोरों पर केस दर्ज किया गया है। आगे की प्रक्रिया अपनाई जा रही है। उक्त दुकान के आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है।
मिनी गन फैक्ट्री का भंडाफोड़
संवाद सूत्र, चौथम (खगड़िया): चौथम थाना क्षेत्र अंतर्गत दियारा में स्थित ठुठ्ठी मोहनपुर पंचायत के अग्रहण गांव में सोमवार की शाम पुलिस ने एक घर में चल रहे मिनी गन फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया। इस संबंध में थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि सूचना मिली कि अग्रहण गांव में कोको चौधरी के पुत्र सुलेन चौधरी के घर में अवैध हथियार का निर्माण किया जा रहा है। सूचना मिलते ही पीएसआइ सत्यव्रत सिंह व पुलिस बल के साथ उक्त घर में छापेमारी की गई।छापेमारी में गृह स्वामी सुलेन चौधरी के घर से एक निर्मित देसी कट्टा, दो अर्ध निर्मित कट्टा, एक कारतूस, एक खोखा, एक मोबाइल, हथियार निर्माण करने वाला मशीन, रेती, छेनी, हथौड़ी, लोहे का प्लेट समेत कई सामग्री बरामद किया गया। उक्त आरोप में गृह स्वामी को गिरफ्तार कर लिया गया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि उक्त मामले में प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। आरोपित को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।