Khagaria News : प्रेम विवाह पड़ गया महंगा, शादी के 15 माह बाद खगड़िया में युवती की हत्या; मकई के खेत में मिला शव
खगड़िया में युवती की हत्या करने का मामला सामने आया है। शव को मकई खेत में दफन कर दिया। घटना बेलदौर थाना क्षेत्र के मुरासी भरना गांव की है। शव की पहचान मुरासी निवासी मुरल मंडल की पुत्री रविता कुमारी के रूप में हुई है। बताया जाता है कि युवती ने बीते 6 फरवरी 2023 को गांव के ही दुर्बल सदा से शादी की थी।
जागरण संवाददाता, खगड़िया। प्रेम विवाह करना एक युवती को महंगा पड़ गया। शादी के 15 माह बाद ही युवती का शव गुरुवार को एक मकई खेत में मिला। पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। घटना बेलदौर थाना क्षेत्र के मुरासी भरना गांव की है।
शव की पहचान मुरासी निवासी मुरल मंडल की पुत्री रविता कुमारी के रूप में हुई है। बताया जाता है कि युवती ने बीते 6 फरवरी, 2023 को गांव के ही दुर्बल सदा से शादी की थी। उसे एक दुधमुंहा बेटा भी है। युवती बुधवार की शाम से लापता थी। जिसके बाद युवती के मायके वालों ने हत्या की आशंका जताते हुए खोजबीन शुरू कर दी।
शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा
पुलिस ने गांव के समीप ही एक मकई खेत में गड़ा हुआ युवती का शव बरामद किया है। बेलदौर थाना के एसआइ रणवीर राजन पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा है।थानाध्यक्ष परेंद्र कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। आवेदन मिलने बाद एफआइआर दर्ज की जाएगी।
सीएससी संचालक से मारपीट
गोगरी (खगड़िया) थाना क्षेत्र अंतर्गत गोगरी पंचायत की दासोटोला- बिंदटोली में एक कामन सर्विस सेंटर चलाने वाले युवक के साथ कुछेक लोगों ने मारपीट की है। मारपीट कर नगदी व मोटरसाइकिल लूट ली।इस मामले में दासोटोला निवासी मोहित कुमार ने गोगरी थाना में आवेदन देकर पिंटू कुमार व मंजेश कुमार सहित कई अज्ञात लोगों को आरोपित किया है। पीड़ित ने कहा है कि वे अपने घर पर कामन सर्विस सेंटर चलाते हैं।उक्त आरोपियों सहित करीब 15 अज्ञात लोग आए और मारपीट करने लगे। मारपीट करते हुए 50 हजार रुपए लूट लिया। मोटरसाइकिल लेकर भाग गया। इस मामले में गोगरी थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है।
यह भी पढ़ें-Bihar: जदयू एमएलसी राधा चरण साह के आवास पर ईडी का छापा, छानबीन के लिए पहुंची 4 टीमेंBihar Politics : दो बार सांसद रहे इस नेता ने क्यों छोड़ा चिराग का साथ? जवाब देकर हो गए भावुक, कहा- जब जब मैंने...
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।