Move to Jagran APP

Bihar Flood: कोसी-बागमती नदी 3 दिन के बाद फिर दिखाने लगीं आंखें, अलर्ट ने बढ़ा दी लोगों की टेंशन

Bihar Flood News बिहार में हर साल बाढ़ के कारण लोगों को परेशानी झेलनी पड़ती है। इस साल भीषण गर्मी की वजह से अधिक बारिश की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है। इसी क्रम में बीते तीन दिन में कोसी और बागमती नदी के जलस्तर में इजाफा देखने को मिला है। बता दें कि मौसम विभाग की ओर से बारिश का अलर्ट भी जारी किया जा रहा है।

By Amit Jha Edited By: Yogesh Sahu Updated: Wed, 26 Jun 2024 02:55 PM (IST)
Hero Image
खगड़िया के बेलदौर प्रखंड में पचाठ-मुनि टोला के समीप बह रही कोसी नदी। फोटो- जागरण
जागरण संवाददाता, खगड़िया। bihar flood news today: बिहार के खगड़िया जिले में तीन दिनों के बाद एक बार फिर कोसी (Kosi River) और बागमती (Bagmati River) आंखें दिखाने लगी है। दरअसल, इससे पहले दोनों नदियों की रफ्तार में कमी आई थी।

23 से 25 जून तक कोसी और बागमती में जलस्तर (River Water Level) की प्रवृत्ति घटने की रही थी। परंतु, 26 जून से दोनों नदी एक बार फिर से अपनी रफ्तार पकड़ने लगी हैं।

समस्तीपुर बाढ़ नियंत्रण कक्ष (Samastipur Flood Control Room) की रिपोर्ट के अनुसार दोनों नदी की प्रवृत्ति बढ़ने की दिखाई दे रही है। 26 जून को सुबह 12 बजे कोसी बराज से पानी का डिस्चार्ज 1,41,170 क्यूसेक रहा।

नेपाल में कोसी के जलग्रहण क्षेत्र में 25 जून को हुई 124 मिमी बारिश

bihar flood news: दूसरी ओर नेपाल (Nepal Flood) स्थित कोसी के जलग्रहण क्षेत्र में 25 जून को मूसलाधार वर्षा हुई है। नेपाल के सुनसरी जिला में 124 मिलीमीटर वर्षा हुई है।

इसको देखते हुए खगड़िया बाढ़ नियंत्रण विभाग अलर्ट मोड (river causes flood in bihar) में है। नेपाल में हुई मूसलाधार वर्षा के बाद खगड़िया स्थित कोसी के जलस्तर में और अधिक वृद्धि होगी।

कोसी खतरे के निशान से 1.20 मीटर नीचे

25 जून को खगड़िया (Khagaria News) के बलतारा में कोसी का जलस्तर (Kosi River Water Level) 32.26 मीटर दर्ज किया गया था। 26 जून को यहां कोसी का जलस्तर 32.65 मीटर रहा।

इसका मतलब है कि कोसी के जलस्तर में 39 सेंटीमीटर की वृद्धि हुई है। कोसी अभी खतरे के निशान (33.85 मीटर) से एक मीटर 20 सेंटीमीटर नीचे बह रही है।

बागमती खतरे के निशान से 1.37 मीटर नीचे

बागमती का जलस्तर खगड़िया के संतोष जलद्वार के पास 26 जून को 34.26 मीटर रहा। 25 जून को 33.90 मीटर था।

बागमती के जलस्तर में 36 सेंटीमीटर की वृद्धि हुई है। बागमती खतरे के निशान(35.63) से एक मीटर 37 सेंटीमीटर नीचे बह रही है।

बांध-तटबंधों की 24 घंटे रखी जा रही है निगरानी

बढ़ते हुए जलस्तर को देखते हुए बांध-तटबंधों की चौकसी (bihar flood alert) बरती जा रही है।

24 घंटे निगरानी रखी जा रही है। बाढ़ नियंत्रण अंचल खगड़िया ने सभी बांध-तटबंधों को सुरक्षित बताया है।

कोसी नदी का जलस्तर

तिथि जलस्तर की प्रवृत्ति
23 जून 33.08 मीटर घटने की
24 जून 32.42 मीटर घटने की
25 जून 32.26 मीटर घटने की
26 जून 32.65 मीटर बढ़ने की

बागमती नदी का जलस्तर

तिथि जलस्तर की प्रवृत्ति
23 जून 34.75 मीटर घटने की
24 जून 34.06 मीटर घटने की
25 जून 33.90 मीटर घटने की
26 जून 34.26 मीटर बढ़ने की

यह भी पढ़ें

Bihar Weather Today: बिहार के 5 जिलों में भारी बारिश के आसार, पटना का क्या रहेगा हाल? पढ़ें आज का मौसम

Bihar Weather: पूरे बिहार में कब तक दस्तक देगा मानसून? मौसम विभाग ने कर दिया क्लियर, वर्षा को लेकर ये है ताजा अपडेट

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।