Nitish Kumar: नीतीश कुमार की फिर फिसली जुबान, इस बार अपने ही विधायक को बोल दी ये बात
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की एक बार फिर जुबान फिसल गई। खगड़िया में उन्होंने अपने ही दल के एक विधायक पर बिना नाम लिए हुए निशाना साधा। हालांकि बोलने के क्रम में जुबान फिसल गई और विधायक को एमपी बोल गए। नीतीश कुमार ने कहा कि उनके पिताजी को मंत्री बनाया था। उन्हीं के कहने पर बेटे को स्थान दिया। बोले कोई इधर-उधर नहीं करेंगे।
संवाद सूत्र, बेलदौर (खगड़िया)। Nitish Kumar News खगड़िया लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत बेलदौर विधानसभा के बेलदौर गांधी इंटर विद्यालय के मैदान पर सोमवार को एनडीए के लोजपा (रा) प्रत्याशी राजेश वर्मा के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने परिवारवाद पर जमकर हमला बोला।
नीतीश कुमार के निशाने पर राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और कांग्रेस रही। उन्होंने कहा कि हमारे घर-परिवार से कोई भी व्यक्ति राजनीति में नहीं है, लेकिन उनकी पत्नी, बेटा-बेटी राजनीति में है। कांग्रेस भी परिवारवाद को बढ़ावा दे रही है।
नीतीश कुमार की जुबान फिर फिसली
उन्होंने अपने ही दल के एक विधायक पर बिना नाम लिए हुए निशाना साधा। हालांकि, बोलने के क्रम में जुबान फिसल गई और विधायक को एमपी बोल गए।नीतीश कुमार ने कहा कि उनके पिताजी को मंत्री बनाया था। उन्हीं के कहने पर बेटे को स्थान दिया। बोले, कोई इधर-उधर नहीं करेंगे। उन्होंने एनडीए प्रत्याशी राजेश वर्मा को जिताने की अपील की।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आगे बोले, मेरे लिए पूरा बिहार एक परिवार है। उन्होंने भाजपा की तारीफ करते हुए कहा कि वहां भी कोई परिवारवाद नहीं है।
'हिंदू-मुसलमान में झगड़ा चलता रहता था'
उन्होंने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए 2005 से पहले के बिहार की याद दिलाई। नीतीश कुमार ने कहा, पहले शाम में लोग घर से बाहर नहीं निकल पाते थे। हिंदू-मुसलमान में झगड़ा चलता रहता था। शिक्षा, पढ़ाई, सड़क, स्वास्थ्य की स्थिति बदतर थी।
नीतीश कुमार ने कहा कि हमने चौमुखी विकास किया। शिक्षकों की बहाली की। छात्र-छात्राओं के लिए पोषाक, साइकिल योजना चलाई। उन्होंने उपस्थित लोगों से कहा कि विकास कार्य को भुलाना नहीं है। नीतीश बोले, आज लड़कियों के पढ़ने से प्रजनन दर घट रहा है। हमने बिना भेदभाव के समाज के सभी तबके का विकास किया। आठ हजार कब्रिस्तान की घेराबंदी कराई। एक हजार और कब्रिस्तान की घेराबंदी होगी।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।