Bihar News: जीएसटी ऑफिसर बता ज्वैलर्स शॉप में घुसे चोर, 10 लाख रुपये के जेवरात लेकर हुए चंपत
बिहार के खगड़िया में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। खुद को जीएसटी ऑफिसर बता एक ज्वैलरी शॉप में घुसे चोर 10 लाख रुपये के आभूषण लेकर फरार हो गए। दुकानदार की शिकायत के आधार पर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। थानाध्यक्ष ने कहा कि मामले की छानबीन जारी है। शीघ्र ही शातिर पुलिस पकड़ में होंगे।
संवाद सूत्र, बेलदौर (खगड़िया)। बिहार के खगड़िया में अपने आप को जीएसटी ऑफिसर बताकर शातिरों ने एक आभूषण दुकानदार को बड़ी चपत लगाई है। करीब 10 लाख के जेवरात लेकर फरार हो गए।
घटना सोमवार को पीरनगरा चौक के समीप की है। पीरनगरा गांव के आभूषण विक्रेता मदन स्वर्णकार के आवेदन पर बेलदौर थाना में एफआइआर दर्ज की गई है। पुलिस मामले की गंभीरता से छानबीन कर रही है।जानकारी के मुताबिक, पीरनगरा चौक पर सरस्वती ज्वेलर्स नाम से आभूषण की दुकान है। सोमवार को करीब 11 बजे एक बाइक से दो शातिर उक्त दुकान पर पहुंचे। जहां आभूषण विक्रेता को अपने आप को जीएसटी ऑफिसर बताते हुए जेवरात दिखाने को कहा। दुकानदार जेवरात दिखाने लगे।
इस दौरान 90 ग्राम सोने के जेवरात चालाकी से जेब में रखकर फरार हो गए। जब दुकानदार जेवरात ढूंढने लगे, तो नहीं मिलने पर दुकान में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला। जिसमें शातिरों की करतूत सामने आई।पीड़ित दुकानदार के मुताबिक करीब 10 लाख के जेवरात लेकर शातिर माली की ओर फरार हो गया। थानाध्यक्ष परेंद्र कुमार ने कहा कि मामले की छानबीन की जा रही है। शीघ्र ही शातिर पुलिस पकड़ में होंगे।
यह भी पढ़ें: Bihar Politics: 'उगाही करने वाले राजस्व कर्मचारियों को जूता से पीटेंगे', RJD विधायक की खुलेआम धमकी
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।