Bihar Politics: 'सीमांचल के लोगों को घुसपैठिया बताकर मोदी ने...', प्रधानमंत्री पर क्यों भड़क गए असदुद्दीन ओवैसी?
Bihar Politics एआइएमआइएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने मोदी सरकार की नीतियों पर निशाना साधते हुए कहा कि सबका साथ सबका विकास और विकसित भारत की बात करने वाली मोदी सरकार ने बिहार के सीमांचल को नजरंदाज कर दिया है। असदुद्दीन ओवैसी ने आरोप लगाया कि सीएए और एनआरसी सीमांचल की जनता को देश से बाहर करने की साजिश है।
जागरण संवाददाता, किशनगंज। ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआइएमआइएम) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने केंद्र सरकार की नीतियों पर निशाना साधते हुए कहा कि सबका साथ, सबका विकास एवं विकसित भारत की बात करने वाली मोदी सरकार ने सीमांचल को नजरंदाज किया।
सीएए (नागरिकता संशोधन कानून) और एनआरसी (राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर) सीमांचल की जनता को देश से बाहर करने की साजिश है। आज मजलिसे पार्टी (एआइएमआइएम) के कारण ही सीमांचल का नाम पूरे देश में फैला है।
ओवैसी रविवार को अपनी पार्टी के प्रत्याशी अख्तरुल ईमान के पक्ष में तीन चुनावी सभाओं को संबोधित कर रहे थे।
बिलकिस बानो प्रकरण का जिक्र करते हुए ओवैसी ने कहा कि जदयू समर्थित भाजपा ने ही उसके आरोपित को रिहा कर हमारी मां-बहन की इज्जत को इंसाफ नहीं दिलाया।
पीएम मोदी पर किया अटैक
ओवैसी ने कहा कि मोदी ने पूर्णिया की सभा में सीमांचल के लोगों को घुसपैठिया बताकर यह साबित कर दिया कि उनके मन में क्या है, इसलिए आप सोच लीजिए, जो पार्टी आपको घुसपैठी कहेगा, उसका साथ नहीं देना है। सीमांचल की जनता को घुसपैठी बताकर मोदी गाली देकर चले गए। हम उन्हें बताएंगे कि सीमांचल में घुसपैठी नहीं, इंसान रहते हैं।संविधान बदल देगी मोदी सरकार: ओवैसी
उन्होंने कहा कि अगर मोदी सरकार इस बार सत्ता में आई तो संविधान बदल देगी। इबादतगाहों के कानून को खत्म कर देगी। हमने अपने धर्म के लिए आवाज उठाई है और आगे भी उठाते रहेंगे। मोदी बीते वर्षों में जो भी कानून लेकर आए, हमने उसके खिलाफ वोट किया।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।जदयू प्रत्याशी पर किया अटैक
इस दौरान ओवैसी ने जदयू प्रत्याशी मास्टर मुजाहिद आलम और कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. जावेद आजाद पर भी निशाना साधा।ओवैसी ने कहा, "तीर को तीर कहना भूल है, असल में यह नरेन्द्र मोदी का फूल है।"