Move to Jagran APP

Bihar News: छात्रा से छेड़खानी करने के आरोप में प्रधानाध्यापक पर प्राथमिकी, स्कूल में जमकर हुआ हंगामा

Bihar News छात्रा से छेड़खानी करने के आरोप में प्रधानाध्यापक पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। घटना उस समय सामने आया जब पीड़िता छात्रा के स्वजन व ग्रामीण आक्रोशित होकर शनिवार को फिर विद्यालय परिसर आ धमके एवं प्रधानाध्यापक के करतूतों के विरुद्ध हो हल्ला मचाने लगे। अब पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई करने में जुट गई है।

By Shailesh Bharti Edited By: Mukul Kumar Updated: Mon, 25 Mar 2024 03:19 PM (IST)
Hero Image
प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर
संवाद सूत्र, बहादुरगंज (किशनगंज)। बहादुरगंज थाना क्षेत्र के एक सरकारी स्कूल के प्रधानाध्यापक द्वारा अष्टम वर्ग की छात्रा के साथ अश्लील हरकत व छेड़छखानी किए जाने का मामला सामने आया है। घटना बीते मंगलवार की उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय मंडल टोला डोहर की है।

जहां स्वजनों के शिकायत पर बहादुरगंज पुलिस में पाक्सो एक्ट के तहत प्रधानाध्यापक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर ली है। घटना उस समय सामने आया जब पीड़िता छात्रा के स्वजन व ग्रामीण आक्रोशित होकर शनिवार को फिर विद्यालय परिसर आ धमके एवं प्रधानाध्यापक के करतूतों के विरुद्ध हो हल्ला मचाने लगे।

बताते चलें कि घटना को लेकर पहले दिन मंगलवार भी विद्यालय परिसर में हो हल्ला किया गया था। उस समय किसी तरह समुचित आश्वासन के बीच समझा-बुझाकर आक्रोशित लोगों को शांत कर घर वापस भेज दिया गया था। मामले से क्षुब्ध स्वजन ने प्राधानाध्यपक पर प्राथमिकी दर्ज कराई।

कार्रवाई में जुटी पुलिस

इस बाबत पूछे जाने पर थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार रंजन ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पीड़िता के पिता जफर आलम की शिकायत पर पाक्सो एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। जहां संबंधित स्कूल के प्रधानाध्यापक नसर आलम को नामजद किया गया है।

वहीं, दर्ज प्राथमिकी में कानूनी प्रक्रिया के तहत नाबालिग पीड़िता का किशनगंज न्यायालय में बयान दर्ज करवाया जाएगा। बहादुरगंज पुलिस मामले की छानबीन व आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।

बताया जाता है कि बीते मंगलवार को विद्यालय के समीप गांव की एक छात्रा अष्टम वर्ग की परीक्षा देने स्कूल गई थी। जहां प्रधानाध्यापक नसर आलम ने उसे किसी दूसरे कमरे में बुलाकर अश्लील हरकत करते हुए छेड़छाड़ की घटना को अंजाम दिया।

घटना के बाद छात्रा रोती-बिलखती अपने घर पहुंची एवं घटना की जानकारी अपने घर के सदस्यों को दी। घटना की जानकारी मिलते ही आक्रोशित स्वजन गांव के कुछ लोगों के साथ विद्यालय पहुंचे। जहां घटना को लेकर आरोपित प्रधानाध्यापक व पीड़िता के स्वजन के साथ तू-तू, मैं-मैं हुआ था।

यह भी पढ़ें-

Bihar Politics: ... तो इस वजह से कट गया मुजफ्फरपुर से अजय निषाद का टिकट, नए उम्मीदवार से BJP को क्या होगा फायदा?

Bihar Teacher News: ऐसी गलती भूलकर भी ना करें शिक्षक, वरना हाथ से चली जाएगी अच्छी-खासी नौकरी! सैलरी भी नहीं मिलेगी

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।