बिहार में बालू माफियाओं पर बड़ी कार्रवाई; खनन विभाग ने 13 दिनों में वसूला लाखों रुपये का जुर्माना, DM कर रहे मॉनिटरिंग
बिहार में प्रशासन बालू माफियाओं पर लगातार शिकंजा कस रहा है। किशनगंज में खनन विभाग ने पिछले 13 दिनों में 50 लाख रुपये का राजस्व इकट्ठा किया है। इसी के साथ बालू माफियाओं के 41 वाहनों को जब्त किया है। डीएम लेवल पर कार्रवाई को मॉनिटर किया जा रहा है।
By Shailesh BhartiEdited By: Rajat MouryaUpdated: Wed, 01 Nov 2023 04:57 PM (IST)
संवाद सहयोगी, किशनगंज। Sand Mining In Bihar खनन विभाग लगातार छापेमारी एवं जांच अभियान चलाकर कार्रवाई कर राजस्व संग्रह में जुटा हुआ है। अक्टूबर माह में अवैध खनन, परिवहन व भंडारण के खिलाफ कार्रवाई कर लगभग 50 लाख रुपये राजस्व की प्राप्ति के साथ 41 वाहनों को जब्त किया है।
नव पदस्थापित जिलाधिकारी के निर्देश पर अक्टूबर माह में अवैध खनन, परिवहन एवं भंडारण के खिलाफ कार्रवाई को लेकर एक विशेष जांच टीम का गठन किया गया था। जिसमें खनन विभाग एवं परिवहन विभाग के पदाधिकारी संयुक्त रूप से टीम में शामिल थे। टीम के द्वारा 13 दिनों में ही कार्रवाई करते हुए 50 लाख रुपये राजस्व वसूली किया है।
एक्शन मोड में तुषार सिंगला
बता दें कि नए जिलाधिकारी तुषार सिंगला का निर्देश का असर अगस्त एवं सितंबर के कार्रवाई व राजस्व के आंकड़े से देखने को मिला। अगस्त और सितंबर में खनन विभाग ने कार्रवाई कर दो महीने में मात्र 45 लाख रुपए का राजस्व वसूला था। नए डीएम द्वारा खनन और परिवहन विभाग को बैठक में लगातार छापेमारी एवं कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया था।
प्रणव कुमार, जिला खनिज विकास पदाधिकारी : जागरण
डीएम ने दो अलग-अलग टीम कार्रवाई को लेकर बनाई थी, जिसमें खान निरीक्षक उमाशंकर सिंह एवं अपर जिला परिवहन पदाधिकारी सलिल प्रशांत एवं दूसरे टीम में खान निरीक्षक सौरभ गुप्ता एवं रविन्द्र कुमार राम परीक्ष्यमान मोटरयान निरीक्षक को शामिल किया गया था। वहीं, डीएम ने कार्रवाई की सूचना जीपीएस लोकेशन के साथ व्हाट्सएप ग्रुप में भेजने का निर्देश दिया था।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।