Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Bihar Sand Mafia: बिहार में बालू माफिया बेलगाम! लाठी-डंडों से खनन और पुलिस टीम को पीटा, दारोगा सहित पांच घायल

किशनगंज में बालू माफिया बेलगाम होते जा रहे हैं। अब बालू माफिया ने खनन और पुलिस टीम पर हमला किया है। पुलिस और खनन टीम पर लाठी-डंडों से अटैक किया गया। इस मामले में दारोगा सहित पांच घायल हुए हैं। पुलिस ने छह नामजद और 10-12 अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। घायलों का इलाज एमजीएम मेडिकल कॉलेज में चल रहा है।

By Shailesh BhartiEdited By: Rajat MouryaUpdated: Thu, 14 Dec 2023 08:57 PM (IST)
Hero Image
बिहार में बालू माफिया बेलगाम! लाठी-डंडों से खनन और पुलिस टीम को पीटा, दारोगा सहित पांच घायल

संवाद सहयोगी, किशनगंज। Bihar Sand Mafia Attack सदर थाना क्षेत्र के महीनगांव में बालू भंडारण की सूचना पर बुधवार की रात छापेमारी करने गई पुलिस और खनन विभाग की टीम को बालू माफिया ने घेरकर लाठी-डंडों से पीटा। हमले में सब-इंस्पेक्टर (दारोगा) विनोद कुमार, दो सिपाही, होमगार्ड की जवान और खनन विभाग का चालक सहित पांच लोग घायल हो गए। सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जहां से बेहतर इलाज के लिए एमजीएम मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया।

मामले में खान निरीक्षक सौरव गुप्ता के बयान पर सदर थाने में छह नामजद व 10-12 अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए आवेदन दिया है। एसडीपीओ गौतम कुमार का कहना है कि हमलावरों को चिह्नित कर गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी की जा रही है। वहीं, इसके पहले घटना की सूचना पर गुरुवार की सुबह एसडीएम लतीफुर रहमान और एसडीपीओ गौतम कुमार सदर थाना पहुंचे और खान निरीक्षक से जानकारी ली।

पुलिस को मिली थी ये सूचना

बताया गया कि बालू के अवैध भंडारण की सूचना पर खान निरीक्षक उमाशंकर सिंह और सौरभ गुप्ता पुलिस टीम के साथ उक्त स्थल पर पहुंचे। वहां टीम ने देखा कि कुछ लोग अवैध रूप से बालू भंडारण कर रहे हैं। टीम ने भंडारण करने से रोका तो उनलोगों ने हमला बोल दिया। पुलिस व खनन विभाग की टीम किसी तरह से जान बचाकर वहां से निकली।

घायल पुलिस कर्मियों में सब-इंस्पेक्टर विनोद कुमार के अलावा सिपाही रितेश कुमार व पवन कुमार, होमगार्ड जवान और खनन विभाग का चालक बादल शामिल हैं। खनन विभाग के द्वारा उक्त स्थल से एक लाख 31 हजार 184 रुपये की क्षति का आकलन किया गया है। मामले में एसडीएम लतीफुर रहमान अंसारी ने कहा कि अवैध बालू खनन व भंडारण करने व हमला करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी।

एक सप्ताह पहले भी हुआ था हमला

किशनगंज में बालू माफिया ने एक सप्ताह पहले पांच दिसंबर को पोठिया थाना क्षेत्र के चमरानी बालूघाट पर भी अवैध खनन को रोकने पहुंची खनन विभाग की टीम और पुलिस बलों पर हमला किया था। इस दौरान भी पुलिस के जवान और खननकर्मी घायल हुए थे। मामले में खनन निरीक्षक ने 21 लोगों पर पोठिया थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी। पुलिस ने अब तक एक आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।

ये भी पढ़ें- सीतामढ़ी में 4 साल की बच्ची से हैवानियत, आरोपी ने शराब के नशे में किया दुष्कर्म; पुलिस ने किया गिरफ्तार

ये भी पढ़ें- भारत के खिलाफ D-Company की बड़ी साजिश! सुराग के लिए Meta को गया ई-मेल, आतंकियों को नेपाल के रास्ते भेजी गई थी 'मोटी रकम'

लोकल न्यूज़ का भरोसेमंद साथी!जागरण लोकल ऐपडाउनलोड करें