Kishanganj News: किशनगंज लोकसभा क्षेत्र में कितने उम्मीदवारों ने किया नामांकन, पढ़ लीजिए पूरी लिस्ट यहां
Kishanganj News Today किशनगंज में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी तुषार सिंगला के कार्यालय कक्ष में गुरुवार को लोकसभा आम निर्वाचन के लिए नामांकन को लेकर प्रत्याशियों का आना-जाना लगा रहा। गुरुवार को कुल सात प्रत्याशियों ने नामांकन पर्चा दाखिल किया।गुरुवार के दिन जिन सात प्रत्याशियों ने नामांकन पर्चा दाखिल किया। इनमें जदयू प्रत्याशी मुजाहिद आलम एआइएमआइएम के प्रत्याशी अख्तरुल ईमान शामिल हैं।
संवाद सहयोगी, किशनगंज। Kishanganj News: समाहरणालय परिसर स्थित जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी तुषार सिंगला के कार्यालय कक्ष में गुरुवार को लोकसभा आम निर्वाचन के लिए नामांकन को लेकर प्रत्याशियों का आना-जाना लगा रहा। गुरुवार को कुल सात प्रत्याशियों ने नामांकन पर्चा दाखिल किया।गुरुवार के दिन जिन सात प्रत्याशियों ने नामांकन पर्चा दाखिल किया।
इनमें राष्ट्रीय समाज पक्ष के प्रत्याशी शहबुज्जमा भारतीय, पिता -उज्जमा, साकिन- बरबट्टा (थाना- अमौर) और निर्दलीय प्रतयाशी मो. जाफर हुसैन, पिता-मो. अब्दुर रशीद, साकिन-पदमपुर (थाना-दिघलबैंक) रहे। निर्दलीय प्रत्याशी रवि कुमार राय, पिता -भूपति कुमार राय, साकिन-सुभाषपल्ली कबीर चौक (जिला - किशनगंज) , निर्दलीय प्रत्याशी विदेशी ऋषिदेव,पिता -जगदीश ऋषि देव, साकिन- महुआ (थाना-कोचथापन) और निर्दलीय प्रत्याशी बाबुल आलम,पिता- स्व जाहीदुर रहमान, पता- चुनीमारी (थाना- कोचाधामन) शामिल हैं। साथ ही निर्दलीय प्रत्याशी मोहम्मद कौसर प्रवेज,पिता - स्व. शफीऊर रहमान, साकिन - डी.88, मंडावली पूर्वी राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली और निर्दलीय प्रत्याशी गुफरान जमाली, पिता-अब्दुस सुभान, पता-बरबट्टा (थाना-कोचाधामन) ने नामांकन पर्चा भरा।
नामांकन प्रक्रिया में सभी उम्मीदवारों के साथ उनके समर्थक और प्रस्तावक सम्मिलित हुए। नामांकन प्रक्रिया के दौरान जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी मनोज कुमार रजक, उप निर्वाचन पदाधिकारी परवीन जहां, जिला सूचना जनसंपर्क पदाधिकारी कुंदन कुमार सिंह सहित समाहरणालय के कई कर्मी उपस्थित रहे। नामांकन की प्रकिया शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गई।
KK Pathak: केके पाठक की डिमांड हुई पूरी..., सरकारी स्कूल के बच्चे भी हो जाएंगे खुश, बिहार सरकार ने उठाया ये कदमPrashant Kishor: 'लालू-नीतीश ने एक ही फैक्ट्री लगाई जिसमें...', प्रशांत किशोर ने फिर फोड़ा सियासी बम, घमासान तय
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।