Move to Jagran APP

कश्‍मीर बन गया अलग देश! बीजेपी नेता ने बिहार की शिक्षा व्‍यवस्‍था पर उठाए सवाल

बिहार के शिक्षा विभाग ने कश्‍मीर को अलग देश बना दिया। बीजेपी के कई नेताओं ने यहां की शिक्षा व्‍यवस्‍था पर उठाए सवाल। कश्मीर को अलग देश बताकर सवाल पूछना विभाग की कोई पहली भूल नहीं है। किशनगंज में सातवीं की अंग्रेजी परीक्षा इसी से जुड़ा यह प्रश्‍न पूछा गया।

By Jagran NewsEdited By: Dilip Kumar shuklaUpdated: Wed, 19 Oct 2022 10:22 AM (IST)
Hero Image
बिहार के किशनगंज में अंग्रेजी विषय में पूछा गया एक प्रश्‍न - कश्‍मीर बन गया अलग देश!
जागरण संवाददाता, किशनगंज। किशनगंज में सातवीं के छात्रों के अर्धवार्षिक अंग्रेजी की परीक्षा में एक प्रश्‍न पूछा गया, कश्मीर में रहने वाले को क्या कहते हैं? बिहार के किशनगंज में शिक्षा विभाग के विवादित कारनामे हाल के दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है। कक्षा सातवीं की अंग्रेजी परीक्षा में कश्मीर को अलग देश बताकर सवाल पूछना विभाग की कोई पहली भूल नहीं है। बताया जाता है कि पूर्व में वर्ष 2017 में भी शिक्षा विभाग द्वारा ऐसा सवाल पूछा गया था। उस दौरान भी मामला तूल पकड़ा था हालांकि उस दौरान इसे चूक बताया गया था। अब फिर से ऐसा मामला सामने आने के बाद चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है कि आखिर किशनगंज में ही ऐसा क्यों हो रहा है।

हालांकि मामले में डीएम श्रीकांत शास्त्री के निर्देश डीडीसी की अध्यक्षता में इसकी जांच शुरू कर दी गई है कि आखिर किस स्तर पर यह हुआ है। स्थानीय स्तर पर प्रश्न पत्र सेट करने में ऐसे सवाल कैसे पूछा गया। कहीं पुराने सवाल को उठाकर फिर से नए सत्र में पूछे जाने के कारण यह चूक तो नहीं हुई। पूरा मामला जांच होने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा।

इधर मामला सामने आने के बाद बीजेपी नेताओं ने इसे प्रायोजित और बच्चों के मानसिकता के भ्रमित करने के लिए ऐसे सवाल सेट करने को लेकर शिक्षा विभाग पर सवाल उठा रहे हैं। भाजपा जिलाध्यक्ष सुशांत गोप ने कहा कि यह शिक्षा विभाग की भूल नहीं चाल है। विभाग बच्चों के दिमाग में ऐसा डालना चाहते हैं जिससे उसे देश के नियम कानून से अगल गलत जानकारी हो।

इन देश में रहने वाले को नागरिकों को क्या कहते हैं, इसका उत्तर रिक्त स्थान में भर दें।

  • चीन में रहने वाले को क्या कहते हैं?
  • नेपाल में रहने वाले को क्या कहते हैं?
  • इंग्लैंड में रहने वाले को क्या कहते हैं?
  • कश्मीर में रहने वाले को क्या कहते हैं?
  • भारत में रहने वाले को क्या कहते हैं?
भाजपा नेताओं ने कहा कि विभाग के वरीय अधिकारी से इसे अवगत कराकर पार्टी को भी जानकारी दी जाएगी की आखिर किशनगंज में ही ऐसा क्यों हो रहा है? बताते चलें कि पिछले दिनों जिला के कई स्कूलों में रविवार की जगह शुक्रवार को अवकाश का मामला सामने आया था तो शिक्षा विभाग इसे स्थापना काल से ही इस तरह से अवकाश के साथ संचालित होने की बात कही गई थी। जिला में मुस्लिम बाहुल्य 37 स्कूलों में अभी भी रविवार की जगह शुक्रवार को अवकाश होते आ रहा है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।