Move to Jagran APP

Kishanganj Lok Sabha Chunav Result: किशनगंज सीट पर कांग्रेस का कमाल; JDU को दी पटखनी, ओवैसी की पार्टी का ये रहा हाल

Kishanganj Election Result 2024 2019 में किशनगंज लोकसभा सीट बिहार की एक मात्र सीट थी जो महागठबंधन के खाते में गई थी। यहां से कांग्रेस के मोहम्मद जावेद को जीत मिली थी। वहीं जेडीयू के सैयद महमूद अशरफ को हार मिली थी। हालांकि इस बार जेडीयू ने उम्मीदवार बदलते हुए मुजाहिद आलम को मौका दिया है। इस सीट पर इस बार 12 उम्मीदवारों की किस्मत दांव पर है।

By Sanjeev Kumar Edited By: Sanjeev Kumar Updated: Tue, 04 Jun 2024 08:08 AM (IST)
Hero Image
किशनगंज लोकसभा चुनाव रिजल्ट 2024 (जागरण फोटो)
डिजिटल डेस्क, किशनगंज। Kishanganj Lok Sabha Result 2024 : किशनगंज लोकसभा चुनाव का परिणाम कांग्रेस प्रत्याशी डा. जावेद आजाद के पक्ष में आया। डा. जावेद आजाद ने कुल 4,02,850 मत लाकर जदयू प्रत्याशी मुजाहिद आलम को 59,692 मत से पराजित कर दिया।

वहीं 3,09,264 मत पाकर एआईएमआईएम प्रत्याशी अख्तरुल इमान तीसरे स्थान पर रहे। चार जून मंगलवार को पुलिस केंद्र स्थित मतगणना केंद्र पर दूसरी बार कांग्रेस प्रत्याशी डा. जावेद आजाद के सिर सांसद का ताज सजा।

इसके साथ ही शुरुआती दौर से चल रहे त्रिकोणीय मुकाबले की चर्चा विराम लग गया। इस बार कांग्रेस प्रत्याशी को बीते 2019 के चुनाव से अधिक मत प्राप्त हुआ। बीते चुनाव में जहां 3,67,017 मत प्राप्त कर जीत हासिल किए थे, इस बार चार लाख से अधिक मत प्राप्त किए हैं।

हालांकि, मत की संख्या जदयू और एआईएमआईएम प्रत्याशी के मत में भी इस बार बढ़ोतरी हुई है। मतगणना के आंकड़े के मुताबिक कांग्रेस प्रत्याशी डा. जावेद आजाद को कुल 4,02,850 मत प्राप्त हुआ है, जो कुल मत का 35 प्रतिशत है।

वहीं, वर्ष 2019 के चुनाव में डा. जावेद को 3,67,017 मत मिला था जो कुल मत का 33.32 प्रतिशत था। इस चुनाव में जदयू प्रत्याशी मुजाहिद आलम को कुल 34158 मत प्राप्त हुआ, जो कुल मत का 29.81 प्रतिशत है।

बीते चुनाव में जदयू प्रत्याशी रहे सैयद महमूद अशरफ को 3,32,551 मत प्राप्त हुआ था जो कुल मत का 30.19 प्रतिशत था। इस चुनाव में एआईएमआईएम प्रत्याशी अख्तरुल इमान को 309264 मत प्राप्त हुआ जो कुल मत का 26.87 प्रतिशत मत है।

बीते चुनाव में अख्तरुल इमान को 2,95,029 मत प्राप्त हुआ जो कुल मतदान का 26.78 प्रतिशत मत था। ऐसे में देखा जाए तो कांग्रेस के मत के साथ प्रतिद्वंदी प्रत्याशी जदयू और एआईएमआईएम प्रत्याशी के मत में भी बढ़ोतरी हुई है, लेकिन जीत का अंतराल बढ़ गया है।

किशनगंज सीट का इतिहास

सीमांचल का किशनगंज संसदीय क्षेत्र मुस्लिम बहुल है। लगातार तीन लोक सभा चुनावों में यहां से कांग्रेस के प्रत्याशी जीत दर्ज करते आ रहे हैं। 2014 और 2019 के मोदी लहर में भी यह सीट कांग्रेस के पाले में ही रही। पिछले चुनाव में राज्य की यह इकलौती सीट थी, जिसपर एनडीए के प्रत्याशी जीत दर्ज नहीं कर सके। एनडीए के क्लीन स्वीप अभियान पर किशनगंज ने ही विराम लगाया था।

किशनगंज में जिले की बहादुरगंज, ठाकुरगंज, किशनगंज व कोवाधामन वथा पूर्णिया जिले के अमौर व वायसी विधानसभा क्षेत्र शामिल हैं। 1957 से अब तक सभी सांसद मुस्लिम समुदाय से रहे हैं। इसका प्रमुख कारण है कि इस सीट पर प्रारंभ से ही मुस्लिम मतदाताओं की संख्या आधी से अधिक रही है। 16 वार किशनगंज सीट पर चुनाव हुए, इसमें आठ बार कांग्रेस के प्रत्यासी सांसद बनें।

भाजपा से 1999 में सैयद शाहनवाज हुसैन जीव हासिल किए थे। राजद व जनता दल के प्रत्याशी को दो-दो वार तथा जनता पार्टी, भारतीय लोक दल व पीएसपी के प्रत्यायी एक-एक वार सांसद वने हैं। संसदीय क्षेत्र की वस्तुस्थिति पर शैलेश भारवी की रिपोर्ट।

किशनगंज में 2024 का चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों के नाम

  • मुजाहिद आलम (Mujahid Alam), जनता दल (यूनाइटेड)
  • मोहम्मद जावेद (Mohammad Jawed), इंडियन नेशनल काँग्रेस
  • अखतरुल ईमान, ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन
  • शहबुज्जमा भारतीय, राष्ट्रीय समाज पक्ष
  • बाबुल आलम, बहुजन समाज पार्टी
  • मो. गुफरान जमाली, निर्दलीय
  • छोटे लाल महतो, निर्दलीय
  • मोहम्मद कौसर परवेज, निर्दलीय
  • रवि कुमार राय, निर्दलीय
  • विदेशी ऋषिदेव, निर्दलीय
  • विश्‍वनाथ टुडू, निर्दलीय
  • हसेरुल, निर्दलीय

क्या कहता है पिछला रिकॉर्ड

  • 1957 एम. ताहिर कांग्रेस
  • 1962 एम. ताहिर कांग्रेस
  • 1967 लखन लाल कपूर पीएसपी
  • 1971 जमीलुर्रहमान कांग्रेस
  • 1977 हलीमुद्दीन अहमद मा. लो.द.
  • 1980 जमीलुर्रहमान कांग्रेस
  • 1985 सैयद शहाबुद्दीन जनता पार्टी
  • 1989 एम जे अकबर कांग्रेस
  • 1991 सैयद शहाबुद्दीन जनता दल
  • 1996 मोहम्मद तस्लीमुद्दीन ज.द.
  • 1998 मुहम्मद तस्लीमुद्दीन रा. ज. द.
  • 1999 सैयद शाहनवाज हुसैन, भा. ज.पा.
  • 2004 मुहम्मद तस्लीमुद्दीन रा. ज. द.
  • 2009 मुहम्मद असरारुल हक कांग्रेस
  • 2014 मुहम्मद असरारुल हक कांग्रेस
  • 2019 मुहम्मद जावेद आजाद कांग्रेस

65 फीसदी मुस्लिम मतदाता

किशनगंज लोकसभा सीट क्षेत्र के 65 फीसदी मतदाता मुस्लिम समुदाय से आते हैं। यहां मतदान का प्रतिशत भी राज्य के अन्य हिस्सों से बेहतर रहता है। पिछले लोकसभा चुनाव में जहां राज्य का औसत मतदान प्रतिशत 57 के पास था। वहीं, इस सीट पर राष्ट्रीय औसत के करीब 67.09 फीसदी मतदाताओं ने वोट डाले थे।

ये भी पढ़ें

Pappu Yadav: 'महाभारत से भी बड़ी लड़ाई होगी...', रिजल्ट से पहले क्यों भड़के पप्पू यादव? सरकार से कर दी बड़ी मांग

Begusarai Lok Sabha Chunav Result: क्या बेगूसराय में अवधेश राय करेंगे खेला? पढ़ें सबसे तेज अपडेट यहां

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।