एएमयू का फंड रिलीज करने के लिए वित्त मंत्री से मिले सांसद
किशनगंज। अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय की किशनगंज शाखा के लिए फंड रिलीज करने को लेकर सांस
By JagranEdited By: Updated: Mon, 22 Mar 2021 08:15 PM (IST)
किशनगंज। अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय की किशनगंज शाखा के लिए फंड रिलीज करने को लेकर सांसद डॉ. मु. जावेद आजाद ने सोमवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से मुलाकात की। सांसद ने उन्हें एएमयू के लिए फंड निर्गत करवाने को लेकर मांग पत्र सौंपा। इस क्रम में उन्होंने किशनगंज जिला में एएमयू शाखा के फंड रिलीज कराने के लिए देश भर में चल रहे हस्ताक्षर अभियान के बारे में जानकारी दिए। साथ ही बताया गया कि इस अभियान के तहत अब तक 10 हजार से अधिक लोगों का समर्थन प्राप्त हो चुका है। धीरे-धीरे यह हस्ताक्षर अभियान जोर पकड़ता जा रहा है।
सांसद ने बताया कि एएमयू की किशनगंज शाखा में बेहतर इंफ्रास्टक्चर और हॉस्टल सहित अन्य जरूरी साधन की कमी है। इस वजह से इस शाखा में नए कोर्स की पढ़ाई शुरू नहीं हो पा रही है। इस समय एमबीए और बीए-एलएलबी कोर्स की पढ़ाई चल रही है। यहां यूजीसी द्वारा स्वीकृत पद के अनुरूप शिक्षकों व कर्मी की भी कमी है। ताकि विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ समय पर पाठ्यक्रम पूरा करवाया जा सके। तभी यहां के शैक्षणिक, आर्थिक और सामाजिक स्तर में सुधार लाया जा सकेगा। यह शाखा सीमांचल, बंगाल और झारखंड के विद्यार्थियों के लिए उच्च स्तरीय पढ़ाई का एक बेहतर माध्यम बन सकता है। केंद्र सरकार द्वारा 2014 में 136.28 करोड़ रुपये का फंड दिया गया। जिससे एएमयू शाखा का अपना भवन, प्रयोगशाला, हॉस्टल और खेल मैदान सहित सभी जरूरी संसाधन उपलब्ध कराया जाना है। अब तक इस शाखा को केवल 10 करोड़ रुपये का फंड निर्गत किया गया। समय रहते शेष बचे 126.28 करोड़ रुपये का फंड जल्द रिलीज करने की मांग कर रहा हूं। इसके लिए संसद भवन परिसर में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने मैं लगातार प्रदर्शन कर रहा हूं।आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।