Move to Jagran APP

अतिक्रमणकारियों पर चला नप का बुल्डोजर

लीड खबर फोटो-13 केएसएन 04 05 -चेतावनी दिए जाने के बाद दो दर्जन से अधिक दुकानों को तो

By JagranEdited By: Updated: Tue, 14 Sep 2021 12:18 AM (IST)
Hero Image
अतिक्रमणकारियों पर चला नप का बुल्डोजर

लीड खबर फोटो-13 केएसएन 04, 05 -चेतावनी दिए जाने के बाद दो दर्जन से अधिक दुकानों को तोड़कर हटाया गया सख्ती

-शहर के अन्य अतिक्रमण वाले इलाके को किया गया चिह्नित

-जिलाधिकारी का निर्देश मिलने के बाद की गई कार्रवाई संवाद सहयोगी, किशनगंज : कई दिनों से लगातार नगर परिषद द्वारा माइकिग कर अतिक्रमित जगहों को जल्द खाली करने की चेतावनी दी जा रही थी। इसके बाद सोमवार को नगर परिषद दीपक कुमार की अगुवाई में शहर के कई जगहों पर अतिक्रमण मुक्त अभियान चलाया गया। बाजार की सड़कों पर बड़े दुकानदार सहित फुटकर दुकानों के कब्जा होने के कारण सड़कें संर्कीण हो गई है। बाजार में खरीददारी करने आए लोग सड़क पर वाहनों को खड़ा करने को विवश हो जाते है। इस कारण बाजार की कई सड़कों पर दिन भर जाम की स्थिति बनी रहती है।

शहर के पश्चिमपाली चौक से चुड़ीपट्टी, सौदागर पट्टी, फल चौक सहित शहर की कई जगहों पर अतिक्रमण मुक्त अभियान चलाकर सड़कों को चौड़ा किया गया। नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया कि चार दिनों से लगातार माइकिग कर अतिक्रमणकारियों को सड़कों को खाली करने की चेतावनी दी जा रही थी। बावजूद अतिक्रमणकारी सड़क के जमीन को कब्जा कर बैठे थे। जिलाधिकारी के निर्देश के आलोक में सोमवार को अतिक्रमण मुक्त अभियान चलाया गया। साथ ही उक्त खाली करवाए गए जगहों पर दोबारा कब्जा नहीं करने की सख्त हिदायत दी गयी है। इसके बावजूद भी अगर दोबारा अतिक्रमण किया गया तो वैसे लोगों पर कार्रवाई करते हुए प्राथमिकी दर्ज करवाने की बात कही गई। इसके साथ ही शहर के अन्य इलाके में अतिक्रमित जगहों को चिन्हित किया गया है जल्द ही उन जगहों पर भी अभियान चलाकर खाली करवाया जाएगा। वैसे पहले भी नगर परिषद द्वारा लगातार अतिक्रमण मुक्त अभियान चलाया जाता रहा है। इसके बावजूद प्रशासनिक उदासीनता के कारण उक्त जमीनों पर अतिक्रमणिकारियों द्वारा दोबारा अतिक्रमण कर लिया जाता है। ऐसे अतिक्रमणकारी शहर में उत्पन्न जाम की समस्या और लोगों की परेशानी से मानो कोई मतलब नहीं रखते हैं। जबरन दुकान लगाकर सड़क के जमीन को अतिक्रमण कर लेते हैं, जिससे शहर में जाम की समस्या बनी रहती है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।