Move to Jagran APP

Bihar Crime: पांच साल पहले भागकर की थी शादी, अब दहेज के लिए विवाहिता की हत्या, पति गिरफ्तार

दहेज के लिए बिहार में एक और बेटी को मौत के घाट उतार दिया गया है। बताया जा रहा है कि मृतका का लव मैरेज हुआ था। उसने भागकर शादी की थी। मृतका के भाई ने बताया कि बाद में उसकी बहन का पति दहेज के लिए उसे प्रताड़ित करने लगा। भाई ने बताया कि आरोपी उसकी बहन से पैसे व जेवरात की मांग करता था।

By Birbal MahtoEdited By: Mukul KumarPublished: Sat, 02 Sep 2023 01:14 PM (IST)Updated: Sat, 02 Sep 2023 01:14 PM (IST)
प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर। फोटो- जागरण

संवाद सूत्र, ठाकुरगंज (किशनगंज) : बिहार के किशनगंज में दूधौंटी पंचायत के वार्ड नंबर चार स्थित गफरटोला में गुरुवार को फांसी में लटका एक विवाहिता का शव मिला। मृतका के भाई ने दहेज को लेकर अपनी बहन की हत्या के मामले में शिकायत दर्ज कराई है। 

वहीं, ठाकुरगंज पुलिस ने इस बाबत त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी पति मु. सुलेमान को गिरफ्तार कर लिया है।इस मामले के संबंध में मृतका के भाई मु. जैनुल ने बताया कि मु. सुलेमान पहले से शादी शुदा था, फिर भी उसने उसकी छोटी बहन को प्रेम जाल में फंसाकर शादी कर ली। 

2018 में हुआ था निकाह

भाई ने बताया कि जैनुल ने 2018 में घर से भगाकर दिल्ली ले जाकर उसकी बहन से निकाह किया था। इसकी जानकारी होने के बाद सामाजिक प्रतिष्ठा को देखते हुए उपहार स्वरूप शादी में दी जाने वाली कई चीजें जैसे कि  मोटरसाइकिल और जेवरात आदि देकर निकाह का रश्म पूरा किया गया।

मृतका के भाई ने आगे बयाया कि कुछ दिन बाद ही उसका पति व परिवार वाले उसके साथ गाली-गलौज और मारपीट करने लगे। इसके साथ ही उसकी बहन से दहेज की मांग भी करने लगे।

शरीर में थे कई निशान

उसने बताया कि बहन के द्वारा आपत्ति जताने पर उसे और भी तंग करने के साथ जान मारने की धमकी दी जाने लगी। गत गुरुवार को सुबह सूचना मिली कि उसकी मौत हो गई है। सूचना मिलते ही वहां पहुंचने पर शव बरामदे में पड़ा था। उसके शरीर पर जख्म के कई निशान थे।

मौके पर मौजूद पांच वर्षीय भांजी ने बताया कि घरवालों ने मिलकर उसे जान से मार दिया है। वहीं, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

इस बाबत प्रभारी थानाध्यक्ष कुंदन कुमार ने बताया कि उक्त कांड में पति के अलावे कई अन्य आरोपी हैं। फिलहाल पति को छोड़कर सभी फरार हैं, जिसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.