Move to Jagran APP

अग्निश्मन सप्ताह में लोगों को अग्नि सुरक्षा के प्रति किया जाएगा जागरूक

जिला में 14 से 20 अप्रैल तक अग्निशमन विभाग के द्वारा अग्निशमन सप्ताह मनाया जाएगा। विभाग द्वारा शहर से लेकर गांव व स्कूल व कालेजों में आग से बचाव के लिए जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।

By JagranEdited By: Updated: Sun, 03 Apr 2022 06:57 PM (IST)
Hero Image
अग्निश्मन सप्ताह में लोगों को अग्नि सुरक्षा के प्रति किया जाएगा जागरूक

संवाद सहयोगी, किशनगंज : जिला में 14 से 20 अप्रैल तक अग्निशमन विभाग के द्वारा अग्निशमन सप्ताह मनाया जाएगा। विभाग द्वारा शहर से लेकर गांव व स्कूल व कालेजों में आग से बचाव के लिए जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। 14 अप्रैल को खगडा स्थित अग्निशमन कार्यालय में स्मरणोत्सव दिवस परेड का आयोजन किया जाएगा। स्मरणोत्सव दिवस में अग्निशमन सेवा के शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी जाएगी।

इसके बाद जिले के प्रमुख अस्पातलों में अग्नि सुरक्षा उपकरण के रख-रखाव के लिए अस्पताल कर्मियों को जागरूक किया जाएगा। अस्पतालों में लगे उपकरणों की वैद्यता की जानकारी ली जाएगी। शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में प्रचार-प्रसार के लिए जागरूकता संदेश वाले होर्डिंग लगवाए जाएंगे। 15 अप्रैल को फिट इंडिया मूवमेंट के तहत जिले के विद्यालयों में अग्नि सुरक्षा के तहत जागरूकता कार्यक्रम आयोजित की जाएगी। जिसमें विद्यालय के बच्चे व शिक्षक शामिल होंगे। इसके लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी से समन्वय स्थापित कर स्कूलों में जागरूकता कार्यक्रम चलाया जाएगा। इसके साथ ही घर, दुकान व होटलों में आग से बचाव को लेकर क्या करें और क्या घरों में, दुकानों में, होटलों में आग से बचाव को लेकर क्या करें और क्या ना करें इसकी जानकारी दी जाएगी। 17 अप्रैल को जिले में मैराथन दौड़ का आयोजन किया जाएगा। जिसमें अग्निशमन विभाग के कर्मी व उनके परिवार के सदस्य भी शामिल होंगे। इसके साथ ही जिला स्तर पर क्रिकेट, फुटबाल आदि प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। जिला अग्निशमन पदाधिकारी विजेंद्र कुमार ने बताया कि आग से बचाव के लिए जिला स्तर पर 14 अप्रैल से विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। कार्यक्रम का उद्देश्य लोगों को आग से बचाव के लिए आवश्यक सावाधानियां बरतते हुए जागरूक करना है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।