Move to Jagran APP

Bangladesh में उग्र आंदोलन से भारत में बढ़ी घुसपैठ की आशंका, बंगाल से सटी सीमा पर BSF अलर्ट

बांग्लादेश में हिंसक रूप ले चुके आंदोलन के कारण बांग्लादेश के लोगों के भारतीय सीमा में प्रवेश करने की आशंका जताई जा रही है। बांग्लादेश के लोग भारत में किसी भी सूरत में प्रवेश नहीं करें इसको लेकर सीमा पर चौकसी बढ़ाई गई है। बता दें कि किशनगंज से कुछ ही दूरी पर पश्चिम बंगाल से सटी बांग्लादेश की सीमा है जो कई किलोमीटर तक फैली है।

By Shailesh Bharti Edited By: Rajat Mourya Updated: Mon, 05 Aug 2024 07:21 PM (IST)
Hero Image
बांग्लादेश में उग्र आंदोलन से भारत में बढ़ी घुसपैठ की आशंका। (फाइल फोटो)
शैलेश, किशनगंज। भारत के पड़ोसी राष्ट्र बांग्लादेश में आरक्षण को लेकर लगातार चल रहे आंदोलन (Bangladesh Protests) ने उग्र रूप ले लिया है। आंदोलन के उग्र होने के कारण प्रधानमंत्री शेख हसीना (Sheikh Hasina) को इस्तीफा देना पड़ा और देश अब सेना के हवाले हो गया है। बांग्लादेश के बिगड़ते हालात को लेकर भारत ने भी अपनी सीमा पर सतर्कता बढ़ा दी है।

सीमा पर बीएसएफ की चौकसी बढ़ाए जाने के साथ-सेना सेना की तैनाती की संख्या भी बढ़ाई गई है। गृह मंत्रालय से निगरानी बढ़ाने के आदेश के बाद सीमा पर बीएसएफ अलर्ट है। बीएसएफ के अधिकारी सीमा पर पहुंचकर बैठक कर रहे हैं। आवश्यकता अनुसार निगरानी चाक-चौबंद किया जा रहा है।

सीमा पर बढ़ाई गई चौकसी

बांग्लादेश में हिंसक रूप ले चुके आंदोलन के कारण बांग्लादेश के लोगों के भारतीय सीमा में प्रवेश करने की आशंका जताई जा रही है। बांग्लादेश के लोग भारत में किसी भी सूरत में प्रवेश नहीं करें इसको लेकर सीमा पर चौकसी बढ़ाई गई है।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं की परेशानी इस आंदोलन में काफी बढ़ी हुई है। वहीं, आंदोलन को लेकर लोग खुद को सुरक्षित करने का प्रयास करेंगे, चाहे वह कोई भी धर्म का हो। खुद को सुरक्षित करने के लिए बांग्लादेश से निकलना चाहेंगे तो भारतीय सीमा में अवैध रूप से प्रवेश करेंगे।

बंगाल से सटी सीमा पर हाई अलर्ट

वर्तमान स्थिति में सीमा पर घुसपैठ की बढ़ी आशंका को लेकर सीमा पर चौकसी बढ़ाई गई है। बता दें कि किशनगंज से कुछ ही दूरी पर पश्चिम बंगाल से सटी बांग्लादेश की सीमा है जो कई किलोमीटर तक फैली है।

हालांकि, अधिकांश हिस्सों में कंटीले तार का बार बना हुआ है। बावजूद बीएसएफ की निगरानी की जाती है और 24 घंटे बीएसएफ सुरक्षा में जुटी रहती है। वहीं, घुसपैठ और तस्करी करने वालों पर कार्रवाई भी की जाती रही है।

बांग्लादेश में उग्र आंदोलन के बाद गृह मंत्रालय से जारी आदेश के बाद सुरक्षा की समीक्षा कर हर स्तर पर चौकसी बढ़ाई गई है। - मुकेश कुमार सिंह, डिप्टी कमांडेंट, सेक्टर हेडक्वार्टर बीएसएफ किशनगंज

ये भी पढ़ें- बांग्लादेश में क्यों भड़की हिंसा? प्रदर्शनकारियों ने किस वजह से शेख हसीना के खिलाफ खोला मोर्चा

ये भी पढ़ें- Bangladesh Protest: कौन हैं जनरल वकार? शेख हसीना के इस्तीफे के बाद संभालेंगे बांग्लादेश की कमान!

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।